30 सालों में सिर्फ इस खिलाडी ने जीता है टेनिस में ‘कैलेंडर गोल्डन स्लैम’ का खिताब

सिर्फ टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ ने किया है यह कारनामा

Photo Credit: Facebook

वैसे तो टेनिस जगत में कई दिग्गज खिलाडियों को स्टार के रूप में पहचान मिली है. लेकिन एक नाम ऐसा भी है जिसने अपने टैलेंट के बूते कई ऐसे मुकाम हासिल किए है जो कभी दोहराए नहीं जा सके. हम बात कर रहे है जर्मनी की पूर्व टेनिस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ की जो  विश्वभर में एकमात्र ऐसी खिलाडी हैं जिन्होंने 'कैलेंडर गोल्डन स्लैम' का खिताब अपने नाम किया है.

स्टेफी ग्राफ ने 10 सितंबर, 1988 को साल का अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावा स्टेफी ने फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन चैंपियनशिप में भी जीत दर्ज की. टेनिस स्टार ने उसी साल ओलिंपिक खेल के दौरान वुमेन्स सिंगल्स वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

क्या होता है कैलेंडर गोल्डन स्लैम 

गौरतलब है कि 'कैलेंडर गोल्डन स्लैम' जीतने के लिए खिलाड़ी को एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतना जरुरी होता है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं, जबकि फ्रेंच ओपन मिट्टी पर खेला जाता है और विंबलडन घास पर खेला जाता है. ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट मध्य जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के साथ शुरू होते हैं. मई और जून में फ्रेंच ओपन और जून और जुलाई में विम्बलडन इसके बाद आते हैं. वर्ष का अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन अगस्त और सितंबर में खेला जाता है. हर  टूर्नामेंट 15 दिनों की समय अवधि में खेला जाता है.

कौन है स्टेफी ग्राफ-

टेनिस की महान खिलाड़ियों में से एक स्टेफी ग्राफ का जन्म पश्चिम जर्मनी के मैनहेम में 14 जून, 1969 को हुआ. जर्मनी की यह खिलाड़ी विश्व में प्रथम रैंक पर रह चुकी हैं. स्टेफी ग्राफ ने 22 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है.

 

Share Now

\