जकार्ता: अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में छठे दिन शुक्रवार को भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
भारतीय जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में कजाकिस्तान की एलेक्जेंडर बुबलिक और डेनिस येवसेव की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर जीत हासिल की.
News Flash: GOLD Medal No. 6 for India folks as Rohan Bopanna/ Divij Sharan beat Kazakh team 6-3, 6-4 in Final
yupeeeeeee #AsianGames2018 pic.twitter.com/VKc3tVm0br
— India@AsianGames2018 (@India_AllSports) August 24, 2018
यह भारत की झोली में छठे दिन गिरा दूसरा स्वर्ण पदक है. भारत के पास अब कुल छह स्वर्ण पदक हो गए हैं. बता दें कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबाग में 18वें एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से हो रहा है, जो 2 सितंबर तक जारी रहेगा. एशियाई खेलों के 18वें संस्करण में इस बार 45 देशों के करीब 10,000 खिलाड़ी भाग रहे हैं. इन खेलों में इस बार 10 नए खेलों को शामिल किया गया है. एशियाई खेल 2018: यहां देखें किस देश की झोली में गए कितने मेडल