Tata Open: टाटा ओपन महाराष्ट्र में लौटेंगे टेनिस प्रशंसक, 26 दिसंबर से होगी टिकटों की बिक्री

टाटा ओपन महाराष्ट्र देखने के लिये प्रशंसकों की एक साल बाद स्टेडियम में वापसी होगी जिसका आयोजन 31 दिसंबर से सात जनवरी तक यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में किया जायेगा.

Tennis

पुणे, 24 दिसंबर टाटा ओपन महाराष्ट्र देखने के लिये प्रशंसकों की एक साल बाद स्टेडियम में वापसी होगी जिसका आयोजन 31 दिसंबर से सात जनवरी तक यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में किया जायेगा.

कोविड-19 महामारी के चलते टूर्नामेंट पिछले साल दर्शकों के बिना कराया गया था लेकिन अब इस प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता के पांचवें चरण में प्रशंसक भी स्टेडियम में होने वाले जश्न में जुड़ सकते हैं.

टिकटों की बिक्री 26 दिसंबर से ‘जूंगा डॉट कॉम’ पर शुरू होगी. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ लड़खड़ाया भारत का शीर्ष क्रम, जीत के लिए चाहिए 100 रन

महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ के चेयरमैन और टूर्नामेंट के निदेशक प्रशांत सुतर ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम स्टेडियम में प्रशंसकों का स्वागत करके काफी खुश हैं. ’’

इस टूर्नामेंट की एकल स्पर्धा में 2014 अमेरिकी ओपन चैम्पियन और दुनिया के सातवें नंबर के मारिन सिलिच के अलावा युगल स्पर्धा में तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन राजीव राम और जो सालिस्बरी आकर्षण का केंद्र होंगे. क्वालीफायर 31 दिसंबर से शुरू होंगे जबकि मुख्य ड्रा दो जनवरी से शुरू होगा

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\