Sri Lanka Won Asia Cup 2022 Final: हसरंगा और भानुका राजपक्षे के प्रदर्शन के बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराया

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के खिलाफ बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को 23 रनों से हराया श्रीलंका ने पहले ही एशिया कप को पांच बार और पाकिस्तान ने दो बार अपने नाम किया था. लेकिन आज छठी बार श्रीलंका ने एशिया कप को अपने नाम किया है.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला जिसके बाद श्रीलंका पहले बल्लेबजी करने उतरी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के खिलाफ बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को 23 रनों से हराया श्रीलंका ने पहले ही एशिया कप को पांच बार और पाकिस्तान ने दो बार अपने नाम किया था. लेकिन आज छठी बार श्रीलंका ने एशिया कप को अपने नाम किया है. पाकिस्तान ने अपने टीम में 2 बदलाव के साथ उतरी थी, लेकिन श्रीलंका ने बिना कोई बदलाव के मैदान पर उतरी थी. यह भी पढ़े: सौरव गांगुली ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- 'वह मुझसे ज्यादा कुशल हैं

पहले ओवर में ही कुशल मेंडिस का विकेट गिरा जो खाता भी नहीं खोल सके, श्रीलंका को दूसरा झटका निसांका के रूप में लगा जिन्होंने 8 रन बनाकर आउट. दनुष्का गुणाथिलका भी कुछ नहीं कर पाए और मात्र एक रन बनाकर ,मोहम्मद रौफ के गेंद पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए. उसके बाद इफ्तिखार के गेंद पर caught and बोल्ड हुए धनंजया डी सिल्वा, जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये थे और अच्छी तरह खेल रहे थे. श्रीलंका को लगा पाँचवा झटका,दासुन शनाका मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद वनिन्दु हसरंगा 36 रन बनाकर आउट, हरीश रौफ के गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे जो पारी को एक मजबूत पकड़ बनाये उसके बाद भानुका राजपक्षे (71 ) और चमिका करुणारत्ने (14) की जोड़ी ने पारी को 170 तक पहुचाया

पाकिस्तान की गेंदबाजी शुरुआत में बहुत अच्छी रही लेकिन अंत के 5 ओवर में श्रीलंकन बल्लेबाजों ने हाबी हो कर खेले, जिसमे हरीश रौफ 3 , शादाब खान, नसीम शाह और  इफ़्तेख़ार अहमद को  1-1 विकेट मिली.

श्रीलंका ने पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए, 6 विकेट खोकर 170 रन बनाया, 171 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 68 रन बनाये जिसमे बाबर आज़म ने 5 रन और फखर जमाल बिना खाता खोले आउट हुए , उसके बाद रिजवान 45 और इफ्तिखार अहमद 32  रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन जब 14वे में गेंदबाजी करने आये मदुशन ने इफ़्तेख़ार को आउट किया, 16वें ओवर में करुनारात्ने ने मोहम्मद नवाज़ को आउट किया.  रिजवान  रन बना कर आउट हसरंगा के गेंद पर दनुष्का गुणाथिलका को कैच दे बैठे और उसके अगले ही गेंद बार आसिफ अली को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा उसके बाद खुशदिल शाह को आउट किया, उसके बाद महेश तिक्षाना ने अपने ओवर के आखरी के गेंद पर शादाब शाह को आउट किया, नशीम शाह भी अगले ओवर में मदुशन को अपना विकेट दे बैठे.

श्रीलंका के गेंदबाजों ने हमेशा मैच पर पकड़ बनाये रखे और लगातार अंतराल पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते रहे  , प्रमोद मदुशन 4, वानिंदु हसरंगा 3,  चमिका करुणारत्ने 2 और महेश दीक्षाना ने 1 विकेट लिया.

Share Now

Tags

Asia Cup 2022 Asia Cup Final live in India Asia Cup Final live streaming Asia Cup Final live streaming online Asia Cup Final live telecast Asia Cup Final live telecast in India Asia Cup Final online streaming details Final Asia Cup Final PAK vs SL PAK vs SL Live Streaming Pakistan vs Sri Lanka Pakistan vs Sri Lanka Free Live Streaming Pakistan vs Sri Lanka Live in India Pakistan vs Sri Lanka Live Streaming Pakistan vs Sri Lanka live streaming online Pakistan vs Sri Lanka Live Telecast Pakistan vs Sri Lanka Online Streaming SL vs PAK SL vs PAK Live Telecast Sri Lanka vs Pakistan Sri Lanka vs Pakistan Live Streaming Sri Lanka vs Pakistan Live Streaming Details Sri Lanka vs Pakistan Live Streaming in India Sri Lanka vs Pakistan Live Telecast Sri Lanka vs Pakistan Online live एशिया कप 2022 एशिया कप 2022 फाइनल एशिया कप फाइनल एशिया कप फाइनल ऑनलाइन स्ट्रीमिंग विवरण एशिया कप फाइनल भारत में लाइव एशिया कप फाइनल लाइव टेलीकास्ट एशिया कप फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग एसएल बनाम पाक एसएल बनाम पाक लाइव टेलीकास्ट पाक बनाम एसएल पाक बनाम एसएल लाइव स्ट्रीमिंग पाकिस्तान बनाम श्रीलंका श्रीलंका बनाम पाकिस्तान

\