16 साल की शेफाली वर्मा महिला T20 रैंकिंग में पहुंचीं टॉप पर, वर्ल्ड कप में मचा रही है धमाल

भारतीयों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. भारत की तूफानी बल्लेबाज शेफाली महिला T20 की नंबर 1 बल्लेबाज बन गई हैं. बुधवार को ICC द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शेफाली ने 19 स्थानों की छलांग लगाई और अब वह शीर्ष पर जा पहुंची हैं.

शेफाली वर्मा (Photo Credits: Twitter)

भारत की पावरहाउस शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की धाकड़ बल्लेबाजी मौजूदा महिला T20 विश्व कप में लगातार देखने को मिल रही है. टीम के बेहतर प्रदर्शन के बदौलत भारत अब सेमीफाइनल में पहुंच गया है, जहां गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उसका मुकाबला इंग्लैंड (England) से होगा. इसी बीच भारतीयों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. भारत की तूफानी बल्लेबाज शेफाली महिला T20 की नंबर 1 बल्लेबाज बन गई हैं.

बुधवार को ICC द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शेफाली ने 19 स्थानों की छलांग लगाई और अब वह शीर्ष पर जा पहुंची हैं. शेफाली ने इस सीरीज की चार पारियों में 161 रन बनाए हैं, जिसमें श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ 47 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन शामिल हैं. इस दौरान वह लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं. इन शानदार पारियों की बदौलत ही शेफाली को नंबर 1 का दर्जा मिला है. इसके पहले सिर्फ मिताली राज ही महिला T20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच पाई थीं.

देखें ICC का ट्वीट...

महज 16 साल की शेफाली ने अभी तक सिर्फ 18 T20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं. ICC की रैंकिंग में शेफाली 761 अंकों के साथ पहले नंबर पर और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 750 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. शेफाली की ओपनिंग पार्टनर स्मृति मंधाना दो स्थान नीचे खिसकर 6ठवें नंबर पर आ गई हैं.

गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा और राधा यादव 5वें और 7वें स्थान पर हैं. लेग स्पिनर पूनम यादव, जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, चार स्थान की छलांग लगाकर 8वें नंबर पर आ गई हैं.

Share Now

\