फॉर्मूला-1 : फरारी के सेबेस्टियन वेटल ने कनाडा ग्रां प्री में हासिल किया पहला स्थान

फरारी के सेबेस्टियन विटल ने कनाडा ग्रां प्री रेस जीतने के साथ ही एफ-1 सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

(Photo Credits: IANS)

मॉन्ट्रियल: फरारी के सेबेस्टियन विटल ने कनाडा ग्रां प्री रेस जीतने के साथ ही एफ-1 सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस रेस में मर्सिडीज के ड्राइवर लेविस हेमिल्टन को पांचवां स्थान हासिल हुआ.

वेटल ने इससे पहले कनाडा ग्रां प्री क्वालिफाइंग रेस में पोल पोजीशन हासिल की थी और इसे उन्होंने फाइनल रेस में खिताबी जीत में तब्दील किया.

मर्सिडीज के हेमिल्टन को क्वालिफाइंग रेस मे चौथा स्थान हासिल किया.

चार बार (2010, 2011, 2012 और 2013) के फॉर्मूला-1 चैंपियन विटल ने फार्मूला-1 विश्व चैम्पियनशिप में 50वीं जीत हासिल की.

इस साल कनाडा ग्रां प्री के रूप में उन्होंने तीसरी जीत हासिल की है. इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया और बहरीन ग्रां. प्री रेसों में खिताबी जीत अपने नाम की थी.

इसके बाद 22 से 24 जून को ले केसेटलेट के पॉल रिकॉर्ड सर्किट में फ्रांस ग्रां प्री रेस का आयोजन होगा.

Share Now

\