Saweety Boora Won Gold Medal: भारत की स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने शनिवार को आईजी स्टेडियम में फाइनल में चीन की वांग लीना को 4-3 से हराकर आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. कुछ तनावपूर्ण क्षण देखे गए जब चीनी प्रतिद्वंद्वी ने स्वीटी को धक्का दिया, हालांकि रेफरी ने समय पर हस्तक्षेप किया.
यह एक करीबी मुकाबला था, वांग लीना ने कोशिश की लेकिन स्वीटी को अच्छी तरह से पता था कि आगे क्या होने वाला है और उन्होंने तीनों राउंड में बढ़त का बचाव किया. पहले दो राउंड में, भारतीय ने 3-2 से जीत हासिल की, और आखिरी राउंड में 4-1 का परिणाम था और स्वर्ण पदक हासिल किया. World Champion Nitu Ghanghas: बॉक्सिंग छोड़ने का बनाया था मन, पिता ने दी कुर्बानी, अब नीतू ने विश्व चैंपियन बन चुकाया कर्ज
Saweety Boora wins gold medal by defeating China's Wang Lina in the 81 kg category final at Women's World Boxing Championships pic.twitter.com/61jslQeK51
— ANI (@ANI) March 25, 2023
इससे पहले दिन में भारत की नीतू घनघास (48 किग्रा) ने मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तानसेत्सेग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसके पहले इंदिरा गांधी स्टेडियम में जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की नीतू घांघस ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में खिताब अपने नाम किया है. वह विश्व चैंपियन बनी हैं. उन्होंने मंगोलिया की खिलाड़ी को 5-0 से मात दे ये खिताब जीता.