सानिया मिर्जा- शोएब मलिक के घर गूंजी किलकारी, घर आया नन्हां राजकुमार
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो सानिया ने बेटे को जन्म दिया है. उनके परिवार में जश्न का माहोल बना हुआ है.
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सानिया ने बेटे को जन्म दिया है और उनके परिवार में जश्न का माहोल बना हुआ है. फैन्स भी इस खबर को सुनने के बाद काफी खुश हैं. इस खुशखबरी को शोएब मालिक ने अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "ये बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि मेरी मेरे घर बेटे का आगमन हुआ है. मेरी पत्नी और स्वस्थ है. अल्हम्दुलिल्लाह. आप सभी की संदेश और दुआओं के लिए बेहद शुक्रिया."
शोएब और सानिया को अब देश और दुनियाभर से बधाई संदेश भी मिल रहे हैं.
इसी के साथ, सानिया की खास दोस्त फराह खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ के साथ इस खुशखबरी को शेयर करते हुए बताया कि सानिया ने बेटे को जन्म दिया है.
ये रहा फराह खान का इंस्टाग्राम पोस्ट.
कुछ दिन पहले सानिया ने अपने घर आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, "मैं मां बनने वाली हूं और होने वाली मां के रूप में सभी बच्चों को यह महत्वपूर्ण संदेश देना चाहती हूं कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का प्रयत्न करना चाहिए और खुद पर भरोसा करना चाहिये ."
सानिया मिर्जा ने 12 अक्टूबर को भी प्रेग्नेंसी को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि, " मैं लोगों को यह सलाह देना चाहती हूं कि (खासतौर पर पुरुषों को), जो सोचते हैं कि प्रेग्नेंट होने का मतलब है कि आपको 9 महीने के लिए हाइबरनेशन में जाना है, घर पर बैठना है और इस वजह से बस शर्मिंदा होना चाहिए.. जब महिलाएं गर्भवती होती हैं तो उन्हें कोई बीमारी नहीं होती हैं."
बता दें कि सानिया और शोएब की शादी 12 अप्रैल, 2010 को हुई थी. एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से विवाह करने की वजह से सानिया मिर्जा की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.