भारत की बेटी हिमा दास को पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और राहुल गांधी ने इस अंदाज में किया सलाम
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "हमारी बेहतरीन एथलीट हिमा को फिनलैंड में वल्र्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण जीतने की बधाई.
नई दिल्ली. देश के ष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आईएएएफ टूर्नामेंट में इतिहास रचने वाली हिमा दास की सराहना की. सभी ने ट्वीट के जरिए हिमा को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी. आईएएफ वल्र्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में हिमा ने स्वर्ण जीत कर इतिहास रचा है. हिमा ने राटिना स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की. इसी के साथ वह इस चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गो में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं.
इसके साथ ही वह भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की सूची में शामिल हो गई जिन्होंने 2016 में पिछली प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था. वह हालांकि इस प्रतियोगिता के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली ट्रैक खिलाड़ी हैं.
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "हमारी बेहतरीन एथलीट हिमा को फिनलैंड में वल्र्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण जीतने की बधाई. यह असम और भारत के लिए बेहद ही गर्व का पल है। अब ओलम्पिक पोडियम का लक्ष्य."
ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए राहुल ने लिखा, "यह विश्व चैम्पियनशिप ट्रैक में भारत को मिला पहला स्वर्ण पदक है. मैं उनकी उपलब्धियों को सलाम करता हूं और उन्हें इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं."
In the video below, you will see what makes Hima Das, Gold medalist at the world under-20 Athletics Championship, in Finland, so special!
This is India’s first ever Gold in a track event at a world championship.
धान की खेती करने वाले एक किसान की बेटी हिमा नागोन जिले की निवासी हैं..उन्होंने गुरुवार को इस स्पर्धा में अमेरिका और जमैका की धावकों को पछाड़ते हुए सोना जीता.
गौरतलब है कि विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत के लिए इससे पहले सीमा पूनिया (2002 में चक्का फेंक में कांस्य) और नवजीत कौर ढिल्लों (2014 में चक्का फेंक में कांस्य) पदक जीत चुके हैं.