NZ vs Pak Test Series: मेलबर्न में जहां टीम इंडिया है जीत की कगार पर तो वही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का कर दिया बुरा हाल
पहली पारी में 431 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड (New zealand) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 239 रन पर आउट करके 1925 रन की बढत ली . न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 रन पर घोषित की .
न्यूजीलैंड, 29 दिसंबर : पहली पारी में 431 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड (New zealand) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 239 रन पर आउट करके 1925 रन की बढत ली . न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 रन पर घोषित की . कप्तान केन विलियमसन (Kane williamson) ने चाय से ठीक 30 मिनट पपारी की घोषणा की . जवाब में पाकिस्तान ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया जब स्कोर बोर्ड पर मात्र चार रन टंगे थे .
ट्रेंट बोल्ट ने आबिद अली (Abid Ali) को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर आउट किया जबकि टिम साउदी ने अगले ओवर में शान मसूद को पवेलियन भेजा . आबिद का कैच विकेटकीपर (wicket keeper) बी जे वाटलिंग ने लपका जो उनका 250वां कैच था . वहीं मसूद ने पहली स्लिप में रोस टेलर को कैच थमाया. यह भी पढ़ें : NZ vs PAK: शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को लगाई जमकर लताड़, कहा- पाकिस्तान कोई क्लब टीम नहीं, नेशनल टीम है
इससे पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों टॉम ब्लंडेल और टॉम लाथम ने पहले विकेट के लिये 111 रन जोड़े . ब्लंडेल ने 64 और लाथम ने 53 रन बनाये . विलियमसन ने 33 गेंद में 21 रन बनाये जबकि हेनरी निकोल्स ने पांच गेंद में 11 रन बनाये .