ODI World Cup 2023: पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा, अगले साल विश्व कप के लिए भारत जाने पर सरकार करेगी फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने सोमवार को कहा कि बोर्ड अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारत दौरे पर सरकार की सलाह का पालन करेगा.
कराची, 27 दिसम्बर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने सोमवार को कहा कि बोर्ड अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारत दौरे पर सरकार की सलाह का पालन करेगा. जियो न्यूज ने बताया कि सेठी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट मुद्दे बोर्ड के नियंत्रण से बाहर हैं और सरकार हमेशा उनका फैसला करती है.
जियो न्यूज ने बताया, सरकार हमें जो भी सुझाव देगी हम उसका पालन करेंगे और पिछली बार की तरह जब मैं अध्यक्ष था, समय आने पर हम सरकार की सलाह मानेगे. उन्होंने कहा, जहां तक एशिया कप का संबंध है, मैं एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) में जाऊंगा और देखूंगा कि स्थिति क्या है, हम एक निर्णय लेंगे, जो खेल के बेहतर हित में होगा." सेठी ने कहा, हमें यह देखना होगा कि अन्य बोर्ड की स्थिति क्या है, हमें सभी के साथ क्रिकेट खेलना है, हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे कोई अलग-थलग पड़ जाए. एक सवाल के जवाब में सेठी ने कहा कि पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा के कमेंट्री असाइनमेंट पर कोई रोक नहीं होगी. यह भी पढ़ें : Pushkar Sharma: केन्या के लिए खेलेंगे भारत में जन्मे क्रिकेटर पुष्कर शर्मा
जियो न्यूज ने बताया, मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है, मैं उनकी स्थिति को समझता हूं, लेकिन अगर वह भविष्य में कमेंट्री करना चाहते हैं तो हम हमेशा उनका स्वागत करेंगे. सेठी ने यह भी पुष्टि की है कि पीसीबी ने कोचिंग असाइनमेंट के लिए मिकी आर्थर से संपर्क किया था, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वे 8 से 10 दिनों में कोच के बारे में फैसला करेंगे. सेठी ने कहा, "हमने मिकी आर्थर से संपर्क किया है और वह फिलहाल डर्बीशायर में व्यस्त हैं."