Neeraj Chopra Targets Second Gold: नीरज चोपड़ा की निगाहें एक और गोल्ड मेडल पर, फाइनल मुकाबले के लिए कस ली कमर
भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में एक बार फिर अपने प्रदर्शन से दुनिया को चौंका देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. नीरज चोपड़ा ओलंपिक में अपने गोल्ड मेडल को बचाने और खेल में अपने इतिहास को और दोहराने की पूरी कोशिश करेंगे. नीरज चोपड़ा ने पिछले ओलंपिक के बाद से ही पूरे देश का दिल जीत लिया है.
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं. इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत (India) के कुल 117 एथलीट ने हिस्सा लिया. जबकि 140 सहायक स्टाफ के साथ खेल अधिकारी भी शामिल हैं. सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है. पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को हो गया, जो 11 अगस्त तक चलेगा. पिछले टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के 119 एथलीट ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने 7 पदक जीते थे. इनमें नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का भाला फेंक में जीता गया ऐतिहासिक गोल्ड मेडल (Gold Medal) भी शामिल है. हालांकि, कुछ खेलों की शुरुआत तो 24 जुलाई से ही हो गई. Neeraj Chopra Final Match Live Streaming: गोल्ड पर होगी नीरज चोपड़ा की निगाहें, जानें कितने बजे देख सकेंगे लाइव प्रसारण
भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में एक बार फिर अपने प्रदर्शन से दुनिया को चौंका देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. नीरज चोपड़ा ओलंपिक में अपने गोल्ड मेडल को बचाने और खेल में अपने इतिहास को और दोहराने की पूरी कोशिश करेंगे. नीरज चोपड़ा ने पिछले ओलंपिक के बाद से ही पूरे देश का दिल जीत लिया है.
आज पूरी भारत की नजर नीरज चोपड़ा पर टिकी हुई है. मेंस जैवलिन का फाइनल आज यानी 8 अगस्त को पेरिस में होना है. आज हर भारतीय पेरिस में होने वाले इस दमदार और बड़े मैच को देखने के लिए उतावला हो रहा है. पेरिस ओलंपिक में 12 दिन खत्म होने के बाद भारत ने अब तक सिर्फ 3 मेडल ही अपने नाम किए हैं जो शूटिंग के अलग-अलग इवेंट में मिली है. वहीं, अब 13वें दिन 2 इवेंट पर सभी की नजरें रहने वाली हैं जिसमें एक नीरज चोपड़ा के जैवलिन थ्रो इवेंट जहां उनसे फिर से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है तो वहीं हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय टीम का सामना स्पेन की टीम से होगा.
नीरज चोपड़ा पर सबकी निगाहें
बता दें कि आज पेरिस ओलंपिक में सबसे बड़ा और शानदार मुकाबला होने जा रहा है. भारत के नीरज चोपड़ा देश को भाला फेंककर चौंकाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारत में अभी तक पेरिस ओलंपिक न तो गोल्ड अपने नाम किया है और न ही सिल्वर, ऐसे में देश के हर व्यक्ति की नजर नीरज चोपड़ा पर है और गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है. आज नीरज चोपड़ा पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
भारत का दबदबा कायम
क्वालिफिकेशन राउंड में भाला फेंककर नीरज चोपड़ा ने भारत का दबदबा पूरी दुनिया को दिखा दिया. मेंस जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा की अब तक से सबसे शानदार परफॉर्मेन्स रही है. टोक्यो ओलंपिक की तरह नीरज चोपड़ा ने यहां भी कुछ ही सेकेंड में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. इस बार कुल नौ खिलाड़ियों में से पांच ने नीरज चोपड़ा की तरह अपने पहले थ्रो में ही फाइनल में जगह बना ली थी.
इतिहास रचने के बेहद करीब
फाइनल में ओलंपिक के इतिहास में नीरज चोपड़ा खिताब बरकरार रखने वाले पांचवां पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बनने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं तो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे. हालांकि अगर नीरज चोपड़ा कोई भी मेडल जीतते हैं तो भी वह स्वतंत्रता के बाद दो व्यक्तिगत मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. स्वतंत्रता के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (सिल्वर, ब्रॉन्ज), पहलवान सुशील कुमार (सिल्वर, ब्रॉन्ज) और निशानेबाज मनु भाकर (दो ब्रॉन्ज) ही भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीत पाए हैं.
गोल्ड जीतने की दौड़ में ये प्रतिद्वन्दी शामिल
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए नीरज चोपड़ा के सामने वर्ल्ड के तगड़े प्रतिद्वन्दी हैं. इसमें से जर्मनी के जूलियन वेबर, ग्रेनडा के एंडरसन पीटर्स, चेक रिपब्लिक के याकब वादलेच के साथ-साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम शामिल हैं. आज इन खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर होगी.