
मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. अब टीम इंडिया भी जल्द एलान कर कर सकती है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर सौंपी जा सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 21 अगस्त से पहले टीम का एलान कर सकता है.
एशिया कप में इस बार टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है.
पिछले साल टी20 फॉरमेट में खेले गए एशिया कप में श्रीलंका ने खिताब पर कब्ज़ा किया था. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2018 में एशिया कप अपने नाम किया था. वहीं टीम इंडिया 1984 में खेले गए पहला एशिया कप का खिताब जीतने में कामयाब रही थी.
टीम इंडिया ने सबसे पहला एशिया कप पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की कप्तानी में जीता था. टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर पहला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं टीम इंडिया का आखिरी खिताब साल 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में आया था, जब टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था.
टीम इंडिया को एशिया कप जिताने वाले कप्तान
सुनील गावस्कर- 1984 में
दिलीप वेंगसरकर- 1988 में
मोहम्मद अजहरूद्दीन- 1991 में
मोहम्मद अजहरूद्दीन- 1995 में
एमएस धोनी- 2010 में
एमएस धोनी- 2010 में
रोहित शर्मा- 2018 में.
बता दें कि अब तक मोहम्मद अजहरूद्दीन और एमएस धोनी ही केवल ऐसे दो कप्तान हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को दो बार एशिया कप का खिताब जितवाया है. अब इस साल रोहित शर्मा के पास भी बतौर कप्तान दूसरा एशिया कप का खिताब जीतने का सुनहरा मौका होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दूसरा एशिया कप जितवा पाते हैं या नहीं.
पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा 2023 का एशिया कप
गौरतलब है कि 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में और फाइनल समेत बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबाला 30 अगस्त को पाकिस्तान और के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल समेत कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी.