एमसी मैरीकॉम, पीवी सिंधु समेत इन खिलाड़ियों को पद्म अवार्ड के लिए किया गया नोमिनेट: सूत्र
खेल मंत्रालय ने भारत सरकार को छ: बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरीकॉम को देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण अवार्ड के लिए नोमिनेट किया है. वहीं मैरीकॉम के अलावा श्टलर पीवी सिंधु को पद्म भूषण के लिए नोमिनेट किया गया है.
खेल मंत्रालय ने भारत सरकार को छ: बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) को देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण अवार्ड के लिए नोमिनेट किया है. वहीं मैरीकॉम के अलावा श्टलर पीवी सिंधु (P. V. Sindhu) को पद्म भूषण के लिए नोमिनेट किया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पहलवान विनेश फोगट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री पुरस्कारों के लिए नोमिनेट किया गया है.
बता दें कि भारत रत्न के बाद पद्म विभूषण भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. मैरी कॉम को इससे पहले साल 2013 में पद्म भूषण और साल 2006 में पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है. यह भी पढ़े- Padma Awards: मनोज बाजपेयी समेत इन दिग्गजों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिला पद्मा श्री पुरस्कार
बात करें पद्म विभूषण की तो देश में अब तक क्रिकेट के भगवान कहें जानें वाले सचिन तेंदुलकर (2008), शतरंज के जादूगर विश्वनाथन आनंद (2007) और माउंटेनर सर एडमंड हिलेरी (2008) को दिया जा चूका है.