महेंद्र सिंह धोनी ने लिया बड़ा फैसला, 2 महीने तक बढ़ाएंगे सेना का मनोबल, टीम इंडिया से लेंगे ब्रेक
भारत के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपने संन्यास लेने और वेस्टइंडीज दौर पर न जाने को लेकर चल रही अटकलों के बीच इस बात को साफ कर दिया है कि अगले दो महीने के लिए वो टीम इंडिया के लिए गैरमौजूद रहेंगे. इस दौरान वो भारतीय सेना के साथ अपना वक्त बिताएंगे.
भारत के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने बड़ा फैसला लेते हुए बीसीसीआई (BCCI) को सूचित किया है कि आगे दो महीने के लिए वो भारतीय टीम (Indian Team) के लिए गैरमौजूद रहेंगे. इस दौरान वो भारतीय सेना (Indian Army) के साथ अपना टाइम स्पेंड करेंगे. धोनी ने बीसीसीआई को स्पष्ट कर दिया है कि अगले दो महीने तक वो क्रिकेट और उससे जुड़ी किसी भी गतिविधि से दूर रहेंगे. वो पैरा सैन्य रेजिमेंट (Para Sainya Regiment) में शामिल होने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से धोनी के संन्यास लेने और वेस्टइंडीज (West Indies) दौर पर न जाने को लेकर काफी अटकलें लगाईं जा रहीं थी. ऐसे में अब धोनी ने अब अपना प्लान जाहिर कर दिया है. बात रही धोनी के संन्यास लेने की तो उनके दोस्त एवं मेनेजर अरुण पांडे (Arun Pandey) ने बयान दिया था कि संन्यास लेने का उनका अभी कोई इरादा नहीं है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 (ICC Cricket World Cup) में भारतीय टीम के सेमी-फाइनल में आउट होने के बाद चर्चा का बाजार तेज हो गया था. मीडिया और फैंस सभी इस बात को लेकर कयास लगा रहे थे कि क्या अब धोनी अपने क्रिकेट करियर से संन्यास ले लेंगे? अटकलों के बीच भारत की स्वर-कोकिला लता मंगेशकर ने भी ट्वीट करके धोनी से संन्यास न लेने का आग्रह किया था.
ऐसे में धोनी ने अपने करियर में अहम फैसला लेते हुए जाहिर कर दिया है कि अब वो अपने अगले 2 महीने देश के सैनिकों के नाम करना चाहते हैं.