Khelo India Youth Games: भोपाल में 10 हजार से ज्यादा एथलीट लेंगे भाग
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits FB)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 जनवरी को शाम 7 बजे भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. एक सरकारी नोट में कहा गया है कि केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे, जिसमें लगभग 21,000 लोग भाग लेंगे.

इस अवसर पर खेलों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर प्रस्तुति दी जाएगी. राष्ट्रीय स्तर का यह आयोजन 11 फरवरी तक रहेगा और इसमें देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 10,000 एथलीट और अधिकारी भाग लेंगे.

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान तिरंगा लाइट शो और महाकाल और नर्मदा नदी पर विशेष प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी. गायिका अभिलिप्सा पांडा अपने लोकप्रिय गायन 'हर-हर शंभु' की प्रस्तुति देंगी.