चांगवोन: एशियाई खेलों में भारत के लिए निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाले सौरभ चौधरी ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है.
जूनियर वर्ग में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. सौरभ चौधरी ने अपने ही पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है. इससे पहले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में 243.7 का स्कोर किया था, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था. तब उन्होंने चीनी शूटर वांग झेहाओ द्वारा स्थापित 242.5 स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा था. अब 245.5 का स्कोर करके सौरभ ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है.
Another historic achievement.
Heartiest congratulations on a well deserved gold for the young and incredibly talented #SaurabhChaudhary and #ArjunSinghCheema for his bronze medal in Men's 10m Air Pistol Junior finals at #ISSF World Championship.#ISSFWCH pic.twitter.com/KUWYXeDJTa
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) September 6, 2018
फाइनल में सौरभ ने शानदार प्रदर्शन किया. युवा निशानेबाज हालांकि अपने आखिरी शॉट में 10 पर निशाना नहीं लगा सके, लेकिन वह इसके बावजूद सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो गए. फाइनल में चौधरी ने पांच शॉट्स की दूसरी सीरीज के बाद बढ़त हासिल की.
इससे पहले इंडोनेशिया के जकार्ता में 18वें एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ ने गोल्ड मेडल जीता था. सौरभ उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं.