IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की तीसरी जीत के दौरान बने ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल करके एक अहम जीत दर्ज की.

मुंबई इंडियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)

नई दिल्ली, 18 अप्रैल : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल करके एक अहम जीत दर्ज की. ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले विल जैक्स को जीत में मुख्य भूमिका अदा करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस 7 मैचों में तीन मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 7वें स्थान पर आ गई है, तो वहीं सनराइजर्स 9वें स्थान पर मौजूद है. सनराइजर्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा है क्योंकि वे 7 मैचों में सिर्फ दो ही मैच जीत पाए हैं. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने घरेलू मैदान के बाहर कोई जीत दर्ज नहीं की है. यह मुकाबला भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. यह भी पढ़ें : RCB vs PBKS IPL 2025 Preview: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

वहीं, वानखेड़े मुंबई इंडियंस की टीम के लिए मजबूत किले की तरह रहा है, जहां उन्होंने चेज करते हुए 29वीं जीत दर्ज की है. आईपीएल में किसी और टीम ने किसी एक मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए इतनी जीत दर्ज नहीं की है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम आता है, जिन्होंने ईडन गार्डन्स में चेज करते हुए 28 बार जीत दर्ज की है.

इस मैच में एक दुर्लभ संयोग भी देखने के लिए मिला, जब मुंबई इंडियंस के टॉप-6 बल्लेबाजों ने 20 या उससे ज्यादा रन बनाए. आईपीएल के इतिहास में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है. खास बात यह है कि इससे पहले भी ऐसा मुंबई इंडियंस ने ही किया था और यह मुकाबला भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला (आईपीएल 2024) गया था.

मुंबई इंडियंस के लिए जीत के अलावा एक और राहत की बात रोहित शर्मा के बढ़ते क्रम में दर्ज किए गए स्कोर हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 की शुरुआत शून्य से की थी. इसके बाद वह 8, 13, 17, 18 और अब 26 रनों की पारी खेल चुके हैं. बढ़ते क्रम में बने ये स्कोर अगर स्थिर रहे तो रोहित से अगले मैचों में 26 रनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. रोहित शर्मा ने इस मैच में 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली.

रोहित शर्मा ने वानखेड़े में छक्कों का शतक भी पूरा कर लिया है. रोहित वानखेड़े में 102 छक्के भी लगा चुके हैं. किसी और बल्लेबाज ने आईपीएल में इस मैदान पर इतने छक्के नहीं लगाए हैं. आईपीएल में एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में 130 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल भी बेंगलुरु में आईपीएल करियर में 127 छक्के लगा चुके हैं. एबी डिविलियर्स के नाम बेंगलुरु में 118 छक्कों का रिकॉर्ड है. रोहित एक मैदान पर आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर आ चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Harleen Deol Breaks Silence On Being Retired Out After Row Erupts: Retire Hurt के बाद शानदार वापसी: हरलीन देओल ने अगले ही मैच में दिखाई दमदार बल्लेबाज़ी; देखें मजेदार वीडियो

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\