IPL 2021: देवदत्त पडिकल के मुरीद हुए कोहली, तारीफ में कहा कुछ ऐसा जिससे युवा बल्लेबाज का बढ़ेगा आत्मविश्वास

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने वाले बल्लेबाज देवदत्त पडिकल की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.

विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

मंबई, 23 अप्रैल : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने वाले बल्लेबाज देवदत्त पडिकल की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया.

कोहली ने मैच के बाद कहा, "पडिकल ने काफी अच्छी बैटिंग का मुजाहिरा किया. उसने अपने शॉट्स के लिए कमजोर गेंदों को बढ़िया तरीके से पिक किया. पिच बैटिंग के लिए काफी बढ़िया थी." राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया जिसे, बेंगलोर ने 16.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह भी पढ़ें : IPL 2021: अपनी नन्हीं बेटी को Virat Kohli ने समर्पित किया यह खास रिकॉर्ड, खुशनुमे पल का यह वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे गदगद

उन्होंने कहा, "पहले-पहल मैं लगातार उसे सिंगल दे रहा था, बाद में मैने भी कई शॉट्स लगाए, जब वो अपने शतक से नजदीक था, उसने मुझे कहा कि आप अपना शॉट्स खेलो, अभी कई और अच्छी इनिंग बाकी है तो मैने कहा कि मैं ऐसा कर सकता था अगर ये तुम्हारा पहला सैंचुरी ना होता. हमारे गेंदबाज भी काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. वो इस गेम के मझे हुए खिलाड़ी हैं और कई बार अपने-अपने टीम को जीत दिला चुके हैं." बेंगलोर की इस सीजन में चार मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ फिर से तालिका में टॉप पर पहुंच गया है. राजस्थान को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.

Share Now

\