Indonesia Open 2023: सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया ओपन में पहली बार जीता वर्ल्ड टूर सुपर 1000

भारतीय जोड़ी ने इससे पहले शनिवार को पहले सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्यूक और सियो सेउंग जेई को तीन गेमों के कड़े मुकाबले में 17-21, 21-19, 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Photo Credits: Twitter)

जकार्ता: सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने रविवार को इतिहास रच दिया. वे मलेशिया के आरोन चिया/सोह वूई यिक के खिलाफ इंडोनेशिया ओपन 2023 बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर सुपर 1000 खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.

सात्विक और चिराग, जो विश्व में छठे स्थान पर हैं, ने पुरुष युगल फाइनल में आरोन चिया/सोह वूई यिक को 21-17, 21-18 से हराकर अपना पहला सुपर 1000 खिताब जीता. Indonesia Open 2023: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया ओपन में पुरुष युगल स्पर्धा जीते

भारतीय जोड़ी ने इससे पहले शनिवार को पहले सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्यूक और सियो सेउंग जेई को तीन गेमों के कड़े मुकाबले में 17-21, 21-19, 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

Share Now

\