India Beat Japan, Asian Champions Trophy 2024: भारतीय मेंस हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराया; सुखजीत सिंह के दो गोल ने दिलाई शानदार जीत

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपनी विजयी लय को जारी रखते हुए जापान को 5-1 से मात दी. राउंड रोबिन लीग के दूसरे मैच में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने इरादे साफ कर दिए. मैच की शुरुआत ही धमाकेदार रही, जब सुखजीत और अभिषेक ने पहले दो मिनट में ही गोल कर टीम को शानदार बढ़त दिलाई.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Photo credit: X @TheHockeyIndia)

India vs Japan, Asian Champions Trophy 2024: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपनी विजयी लय को जारी रखते हुए जापान को 5-1 से मात दी. राउंड रोबिन लीग के दूसरे मैच में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने इरादे साफ कर दिए. मैच की शुरुआत ही धमाकेदार रही, जब सुखजीत और अभिषेक ने पहले दो मिनट में ही गोल कर टीम को शानदार बढ़त दिलाई. भारत ने मैच के दौरान लगातार दबाव बनाए रखा और तीसरा गोल संजय के ड्रैग-फ्लिक से आया. यह भी पढ़ें: भारत अपने दुसरे मुकाबले में जापान से भिड़ेगा, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

भारतीय टीम वर्तमान में और अधिक ड्रैग-फ्लिकर्स की तलाश में है, संजय का यह गोल कोच क्रेग फुल्टन के मन में निश्चित रूप से आत्मविश्वास भर देगा. जापान ने काउंटर अटैक के जरिए भारत पर दबाव डालने की कोशिश की और दो बार गोल करने का मौका भी पाया. हालांकि, वे केवल एक ही गोल कर सके.

भारत ने जापान को हराया

अंतिम क्वार्टर में, जब जापान ने गोल की तलाश में आगे बढ़ने की कोशिश की, तो भारत ने उन्हें काउंटर पर पकड़ लिया और उत्तम सिंह और सुखजीत के गोल से बढ़त को और मजबूत कर दिया. भारत की इस शानदार जीत ने टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ाया है, और वे टूर्नामेंट में आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

Share Now

\