India vs Sri Lanka, 2nd ODI 2023: आज श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय दुसरे मुकाबले में इन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
विराट कोहली ने 2023 की शुरुआत शतक के साथ की, वनडे में उनका 45वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73वां शतक था. फिर से उसी रूप में आगे बढ़ना चाहेंगे. वही कप्तान रोहित शर्मा पिछले मुकाबले में शतक से चुक गए थे जिसे आज पूरा करना चाहेंगे. हार्दिक पंड्या भी अपने प्रदर्शन के बदौलत खेल का रुख बदलना चाहेंगे.
12 जनवरी (गुरुवार) को भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा ODI कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में भारतीय समयनुसार दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा. विराट कोहली ने 2023 की शुरुआत शतक के साथ की, वनडे में उनका 45वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73वां शतक था. फिर से उसी रूप में आगे बढ़ना चाहेंगे. वही कप्तान रोहित शर्मा पिछले मुकाबले में शतक से चुक गए थे जिसे आज पूरा करना चाहेंगे. हार्दिक पंड्या भी अपने प्रदर्शन के बदौलत खेल का रुख बदलना चाहेंगे. यह भी पढ़ें: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे आज, मैच से पहले जानें कोलकाता में कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल
विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब फॉर्म में वापसी कर ली है जिनके सामने गेंदबाजो की सामत आने वाली है. पिछले ही मुकाबले में उन्होंने वनडे में अपना 45वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73वां शतक लगाया था. उम्मीद रहेगी कि आज भी एक वैसी ही एक यादगार पारी खेलना चाहेंगे. श्रीलंकन गेंदबाज चाहेंगे कि कोहली को जितनी जल्दी हो सके आउट कर पवेलियन भेज सके ताकि भारतीय टीम पर दबाव बनाया जा सके.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने फॉर्म में वापसी की दशतक दे चुके है उन्होंने पिछले मुकाबले में तेजी से 82 रन बनाये थे लेकिन शतक से चुकने का अफ़सोस होगा, जिसे आज अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर भरपाई करना चाहेंगे. ईडन गार्डन्स उनका एक पसंदीदा मैदान है उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर 264 रन इसी मैदान पर लगाया था. भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि एक ऐसी ही पारी खेले और भारत को सीरीज पर कब्ज़ा करने में मदद करे.
हार्दिक पंड्या
भारतीय ऑलराउंडर इस समय बेहतरीन फॉर्म में है जो गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही की थी. हालाँकि पिछले मुकाबले में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन एक विकेट लेने में सफल रहे थे और उम्मीद होगी कि आज गेंद और बल्ले दोनों से कहर बन कर श्रीलंका पर बरसे. अब देखना होगा कि ऐसा कर पाते है की नहीं.