IND vs SL T20 Series: क्या T20 से होगी रोहित शर्मा और विराट कोहली की छुट्टी, श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी के कप्तानी में खेलेगी भारतीय टीम

जनवरी में भारत श्रीलंका के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. उसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज खेलेगा. न्यूजीलैंड के मेजबानी के बाद फरवरी में भारत चार टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा.

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (Photo Credit : Twitter)

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल से सजी भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर गयी थी लेकिन चोट के कारण कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम से बाहर हो गए है. बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज गंवाने के बाद T20 टीम में बड़ी बदलाव की खबर आ रही है. अब इन सीनियर खिलाड़ियों को बड़े फोर्मेट पर फोकस करने के लिए उनको श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की खबर मीडिया में चल रही है. यह भी पढ़ें: Mahela Jayawardene को रिप्लेस कर इस टीम के हेड कोच बनेंगे Stephen Fleming

वनडे सीरीज हरने के बाद भारतीय टीम की नजर अब 14 दिसंबर से शुरू हो रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर होगी. बांग्लादेश से वापसी के बाद भारतीय टीम घरेलू सीजन में अगले 3 महीनों के लिए श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ बिजी हो जायेंगे. भारत जनवरी में 3 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करने वाली है. जिसके लिए बी हर्तीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

खबर तो यह भी है कि घरेलू सीजन में टी20 और वनडे सीरीज के लिए 2 अलग टीम के साथ भारत मैदान पर उतरेगी. जिसमे T20 टीम से कप्तान रोहित शर्मा और कोहली कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. फिर उन्हें वनडे और टेस्ट में वापसी करते देख सकते है.

T20 टीम में बदलाव की जरुरत क्यों पड़ी?

हम सभी जानते है कि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाला है. जिसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई एक नई टीम तैयार करने पर विचार कर रही है. जिसकी शुरुआत घरेलू श्रृंखला से हो सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या को घरेलू शृंखलाओ में टी20 टीम की कमान सौपी जाएगी. और वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते रहेंगे. पंड्या ने अपने कप्तानी में आईपीएल में गुजरात को ट्रॉफी जीता कर अपना लोहा मनवा चुके है. और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत कर भी अपनी काबिलियत को साबित किया था. जिसके बाद सभी के द्वारा उनको कप्तान बनाये जाने की मांग बढ़ गयी थी.

कोहली अच्छे फॉर्म में लेकिन वर्कलोड से परेशान

हम सभी ने देखा था कि विराट कोहली ने पिछले T20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में दिखे थे, फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि अगले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर बैठाया जा सकता है ताकि वे वन डे और टेस्ट पर ध्यान दे सके और उन पर वर्कलोड ना हो.

घरेलू सीरीज में किस किस से भिड़ेगा भारत

जनवरी में भारत श्रीलंका के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. उसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज खेलेगा. न्यूजीलैंड के मेजबानी के बाद फरवरी में भारत चार टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs ENG 4th T20I Match Winner Prediction: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

West Indies vs England 4th T20I Key Players To Watch Out: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Australia Beat Pakistan, 2nd T20I Full Highlights: स्पेंसर जॉनसन के घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 13 रनों से जीता मुकाबला; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाईलाइट्स

Netherlands Beat Oman, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 में नीदरलैंड ने ओमान को 29 रनों से रौंदा, काइल क्लेन ने चटकाए 4 विकेट, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें OMN बनाम NED मैच का स्कोरकार्ड

\