IND vs SA, T20 World Cup 2022: हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है- नॉर्खिये

भारत के खिलाफ पर्थ की तेज पिच पर होने वाले मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्ऱीकी टीम प्रबंधन चार तेज गेंदबाजों को उतार सकता है. इस पिच पर विश्व कप के तीन मुकाबले हुए हैं और मार्क वुड व हारिस रउफ जैसे तेज गेंदबाजों ने 150 किमी/घंटे के आंकड़े को पार किया है.

Anrikh Norkhiye

पर्थ, 29 अक्टूबर : भारत के खिलाफ पर्थ की तेज पिच पर होने वाले मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्ऱीकी टीम प्रबंधन चार तेज गेंदबाजों को उतार सकता है. इस पिच पर विश्व कप के तीन मुकाबले हुए हैं और मार्क वुड व हारिस रउफ जैसे तेज गेंदबाजों ने 150 किमी/घंटे के आंकड़े को पार किया है. इस मैदान पर पावरप्ले के दौरान गेंद स्विंग होती है और बल्लेबाजी आसान नहीं रहती.

हालांकि इसी मैदान पर अधिक फुल या शॉर्ट गेंदें नहीं फेंक सकते. जि़म्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने शुरूआत में यह गलती की और बाद में अपने लेंथ में सुधार किया. दक्षिण अफ्ऱीकी टीम प्रबंधन ने इस बात को नोटिस किया है. उनके तेज गेंदबाज अनरिख नॉर्खिये कहते हैं, "इस मैदान पर तेजी और उछाल दोनों है. यहां कुछ अलग या फैंसी करने की जरूरत नहीं है. बस बेसिक्स पर टिके रहो और जितना रोक सकते हो, उतना रन रोकने का प्रयास करो." यह भी पढ़ें : Ind vs SA, Perth Weather Report: क्या पर्थ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुक़ाबले में बाधा बनेगा मौसम- जानें

नॉर्खिये भी लगातार 150 किमी/घंटे की ऱफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और उनका मुख्य हथियार शॉर्ट गेंद है. उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि हमें भविष्य में कम से कम दो बाउंसर डालने की अनुमति मिलेगी. अभी फिलहाल एक ही बाउंसर है तो आपको इसका इस्तेमाल ध्यान से करना होता है. आप भावुक होकर कभी भी बाउंसर नहीं डाल सकते. कई बार यह देखने में अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप सही समय पर इसका प्रयोग ना करें तो यह उतना प्रभावी नहीं होता है. हमें ऐसी परिस्थितियों में शांत रहना होता है."

वह आगे कहते हैं, "हमारा तेज गेंदबाजी क्रम फिलहाल इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ में से एक है और हमें अपने आप पर पूरा भरोसा है. हमारे गेंदबाजी क्रम में तेजी और विविधता है, इसके अलावा हमारे स्पिनर्स भी शानदार हैं. यह टीम काफी लंबे समय से एक साथ है और लगभग सभी खिलाड़ियों को पता है कि उनकी जगह कहां फिट होती है. यह एक बेहतरीन टीम है और मुझे उम्मीद है कि इस बार हम कप जीतेंगे."

Share Now

संबंधित खबरें

Team India Records: पाकिस्तान का छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ये खास कारनामा करने वाली बनी विश्व की पहली टीम

Team India Stats In T20I 2024: इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन, यहां देखें सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी का शानदार आंकड़े

IND vs SA 4th T20I 2024 Records: टीम इंडिया ने चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर रिकार्ड्स की झड़ी लगाई, तिलक वर्मा और संजू सैमसन की शतकीय पारियों ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND Beat SA, 4th T20I Match Scorecard: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से दी करारी शिकस्त, अर्शदीप सिंह ने की घातक गेंदबाजी, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\