इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान (Pakistan) का मुकाबला हमेशा हाई वोल्टेज का होता है. आज ही के दिन यानी 22 मार्च 1985 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबले में भारत (India) ने पाकिस्तान को हराया था. यह मुकाबला को शुक्रवार के दिन शारजाह में खेला गया था. यह मैच तो भारत जीत गया था फिर इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने थे, पाकिस्तान के इमरान खान. भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad azharuddin) की एक संयमित पारी के सामने इमरान खान (Imran Khan) की टीम ने घुटने टेक दिए थे.
साल 1985 में शारजाह में चार देशों के बीच रोथमंस कप टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा थीं. यह टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला गया और 22 मार्च को खेले गए इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. नॉकआउट होने के कारण यह तो तय था कि जो भी टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान जावेद मियांदाद ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. भारत की आधी टीम सिर्फ 35 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी. पर एक तरफ मुहम्मद अजहरुद्दीन (47), कप्तान कपिल देव (30) और मदन लाल (11) की बदौलत भारतीय टीम 100 के आकड़े को छू सकी. भारतीय टीम 42.4 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से इमरान खान ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 14 रन देकर छह विकेट लिए.
दूसरी पारी में पाकिस्तान ने एक विकेट पर 35 रन बना लिए थे और मैच में अपनी पकड़ मजबूत करते दिख रहे थे. लेकिन भारतीय गेंदबाजों को उनकी बैटिंग रास नहीं आई और देखते ही देखते पाकिस्तान का स्कोर 41 पर पांच विकेट हो गया. रमीज राजा (29) और सलीम मलिक (17) ने थोड़ा धैर्य से खेलते हुए पाकिस्तान की वापसी की उम्मीद जगाई. लेकिन रवि शास्त्री ने मलिक को चलता किया और 10 रन बाद राजा को कपिल ने आउट करके पाकिस्तान के उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 85 रन हो गया.
पाकिस्तानी की पूरी टीम महज 87 रनों पर ढ़ेर हो गई. इस रोमांचक मुकाबले को भारत ने 35 रनों से जीत लिया। भारत की ओर से कपिल देव ने 3 विकेट लिए, जबकि लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन और शास्त्री को दो-दो विकेट मिले. रोजर बिन्नी और मदन लाल ने भी एक-एक विकेट लिया.