25 नवंबर, 2022 (शुक्रवार) को भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला वनडे ऑकलैंड के ईडन पार्क में भारतीय समयनुसार सुबह 07:00 बजे से खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतारी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी शुभमन गिल (50) और शिखर धवन ( 72) ने शतकीय साझेदारी करते हुए, अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों ने अपना विकेट थोड़े ही अंतराल पर गँवा दिए जिसके बाद आये श्रेयस अय्यर (80) ने बेहतरीन पारी खेली और अंत तक क्रिच पर डटें रहे लेकिन आखरी ओवर में अपना विकेट गँवा दिये. उससे पहले संजू सैमसंग ने भी 36 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन सुर्याकुमार यादव (4) और रिषभ पन्त (15) कुछ खास नहीं कर पाए. अंत में बल्लेबाजी करने आये वाशिंगटन सुन्दर (37) ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए. भारत को 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाने में मदद की. वही न्यूज़ीलैंड के लिए टिम सऊदी, लॉकी फर्ग्यूसन को तीन-तीन और एडम मिल को 1 विकेट मिले.
ट्वीट देखें:
1ST ODI. WICKET! 49.6: Shardul Thakur 1(2) ct Tom Latham b Tim Southee, India 306/7 https://t.co/jmCUSLdeFf #NZvIND
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022













QuickLY