IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकि दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का कौन होगा नया उपकप्तान? क्या BCCI की केएल राहुल को बाहर बैठाने का प्लान

पिछले पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने किसी भी पारी में 23 से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं. उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2022 में टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया था. तब से वह टेस्ट क्रिकेट में काफी संघर्ष कर रहे हैं. लम्बे समय से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप रहने के बाद शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको बाहर बैठा कर शुभमन गिल को मौका देना चाहेगी, जिसके कारण उपकप्तान की पावंदी उनके ऊपर से हटा दी है.

Shubhman Gill And KL Rahul (Photo Credits: Twitter/BCCI)

टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म को लेकर झुझ रहे भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल को पद से हटा दिया गया है लेकिन किसी को भी उनके जगह पर उपकप्तान नहीं बनाया गया. BCCI ने यह फैसला कप्तान पर छोड़ दिया है. अब कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के शेष दो मैच इंदौर और अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: भारत और आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला, जानें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का क्या है समीकरण

कप्तान को फैसले के लिए छोड़ा स्वतंत्र

एक सूत्र ने बताया कि किसी को भी उप-कप्तान नहीं बनाया गया है. यह विशेष अधिकार कप्तान रोहित शर्मा को दिया गया है कि वह अपने हिसाब से मैदान छोड़ने के समय टीम का नेतृत्व किस को देंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान केएल राहुल को चुना गया था. लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल को चयनकर्ताओं ने उपकप्तान के पद से हटा दिया. बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने कल दिल्ली में खेले गए टेस्ट के बाद बचे दो मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान किया है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल

केएल राहुल का हाल के दिनों में टेस्ट मैचों में बुरा हाल रहा है. पिछले एक साल में वे टेस्ट मैच में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. पिछले पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने किसी भी पारी में 23 से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं. उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2022 में टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया था. तब से वह टेस्ट क्रिकेट में काफी संघर्ष कर रहे हैं. लम्बे समय से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप रहने के बाद शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको बाहर बैठा कर शुभमन गिल को मौका देना चाहेगी, जिसके कारण उपकप्तान की पावंदी उनके ऊपर से हटा दी है.

Share Now

\