इमरान खान की विश्व कप ने बढ़ाई चिंता, पाकिस्तान टीम की चयन प्रक्रिया पर उठाये सवाल

क्रिकेट से राजनीति में आये इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी और अन्य आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक में राष्ट्रीय टीम की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाये ।

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Credits: Facebook)

कराची. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान (Imran Khan) ने इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप (World Cup 2019)  के लिये टीम की तैयारियों पर चिंता जताई है ।

क्रिकेट से राजनीति में आये इमरान (Imran Khan) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष एहसान मनी और अन्य आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक में राष्ट्रीय टीम की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाये।

पाकिस्तान को 1992 में इमरान ने दिलाया था विश्व कप.

इमरान खान (Imran Khan) ने कहा-पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप दिलाने वाले इमरान ने कहा कि पीसीबी (Pakistan Cricket Board) को राष्ट्रीय खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में सुधार करके विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ टीम भेजनी चाहिए.  यह भी पढ़े-भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी की इमरान खान की किरकिरी, अमेरिका ने भी चुप रहने की दी सलाह

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम में इन खिलाड़ियों को दिया गया है आराम.

गौरतलब है कि कप्तान सरफराज अहमद, फखर जमान, हसन अली, बाबर आजम, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को आराम देने के अलावा, चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने दूसरे मैच के बाद ऑलराउंडर फहीम अशरफ को वापस भेजने का फैसला किया.

Share Now

\