ICC T20 WC से पहले क्रिकेट के नियमों में हुए बड़े बदलाव, अब ये नही कर सकेंगे गेंदबाज, Video

ICC यानी International Cricket Council ने T20 विश्व कप से पहले कई नियमो में बदलाव कर दिया है जो एक अक्टूबर से ही लागु कर दिया गया है. इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव है जैसे बैटिंग, गेंदबाजी और गेंद को साफ करने से सम्बंधित कई नियमो में बदलाव किया गयम है. यह भी पढ़ें: आगामी T20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या से लेकर भुवनेश्वर कुमार तक 5 भारतीय गेंदबाज जिस पर रहेगी सबकी नजर

ICC द्वारा बदले गए नियम:  

1, अब अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो क्रिच पर आये नए बल्लेबाज ही बैटिंग करेगा. साइड बदलने के बाद भी नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइक पर ही खड़ा रहना होगा.

2. अब नए नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी या गेंदबाज ठुक या लार का उपयोग गेंद को गिला करने या पौलिस करने के लिए उपयोग नहीं कर सकता है. इस पर स्थाई उप से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.

3. टेस्ट या एकदिवसीय मुकाबले में बल्लेबाज को 2 मिनट्स के अंदर स्ट्राइक चंगे करने के लिए तैयार रहना होगा बल्कि T20 में इसको 90 सेकंड को बरक़रार रखा गया है.

4. पिच से दूर गिरती हुए गेंद को खेलने के लिए बल्लेबाज स्वतंत्र, अगर बल्लेबाज उस गेंद को नहीं खेलता है तो डेथ बॉल घोषित किया जायेगा.

5. अगर गेंदबाजी के रन-अप के दौरान अगर कोई फील्डर किसी भी प्रकार से कोई गलत मूवमेंट करता है तो बल्लेबाजी टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर दिया जायेगा.

6. जब कोई बल्लेबाज किसी गेंदबाज के बॉल फेकने से पहले क्रिच छोड़ता है और गेंदबाज उसको आउट करता है तो एक रन आउट माना जायेगा.

7. अब ODI में भी स्लो ओवर रन रेट लागु किया जा रहा है, जो कुछ समय पहले ही T20 में लागु किया गया था.

विडियो देखें: