![हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 फिर की स्थगित हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 फिर की स्थगित](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/hocky-1-380x214.jpg)
हॉकी इंडिया (Hockey India ) ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 के बाक बचे विभिन्न वार्षिक वर्गों के टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है. इन टूर्नामेंटों का कार्यक्रम पहले भी बदला गया था और नए कार्यक्रम के अनुसार इनका आयोजन 29 अप्रैल से शुरू होना था, लेकिन अब उन्हें भी स्थगित कर दिया गया है. हॉकी इंडिया ने यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद लिया है.
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, "हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों, प्रशंसकों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वार्षिक राष्ट्रीय चैंपियनशिपों को स्थगित करने का फैसला कि�ton class="search-trigger btn btn-clear" type="submit">