लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भीलवाड़ा किंग्स, मणिपाल टाइगर्स की अगुवाई करेंगे हरभजन, इरफान पठान

भारत के महान स्पिनर हरभजन सिंह 16 सितंबर से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में भीलवाड़ा किंग्स टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान मणिपाल ग्रुप के स्वामित्व वाले मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी करेंगे.

हरभजन सिंह (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 2 सितम्बर : भारत के महान स्पिनर हरभजन सिंह 16 सितंबर से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में भीलवाड़ा किंग्स टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान मणिपाल ग्रुप के स्वामित्व वाले मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी करेंगे. हरभजन 400 विकेट लेने वाले पहले भारत के आफ स्पिनर हैं और उन्होंने अपने समय के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

हरभजन ने कहा, "वर्षों से सभी महान खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मैंने खेल की बारीकियों को देखा और जाना है, जिसने मुझे एक बेहतर क्रिकेटर बनाया है. एक क्रिकेटर के रूप में मुझे टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन यह कुछ ऐसा होगा, जिससे लेकर वास्तव में उत्साहित हूं. मुझे टीम का नेतृत्व करना पसंद है. मुझे उम्मीद है कि मैं मुझ पर दिखाई गई जिम्मेदारी और विश्वास पर खरा उतरूंगा." यह भी पढ़ें : Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup 2022 Preview: शारजाह में होने वाले SL बनाम AFG सुपर 4 मुकाबले का संभावित प्लेइंग इलेवन, हेड टू हेड बैटल और अन्य चीजें जो आपको जानना चाहिए

पठान ने कहा, "आप जो कर रहे हैं उसका आनंद लेने की जरूरत है और उस प्रयास में 100 प्रतिशत देना ही मायने रखता है. यह अवसर शानदार है, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम एक टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन करेंगे." 'बड़ौदा एक्सप्रेस' ने कहा कि मसौदे के लिए टीम के नामों पर ध्यान देंगे.

गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को चार टीमों के एलएलसी में अन्य दो फ्रेंचाइजी का कप्तान घोषित किया गया है. इस साल का एलएलसी 16 मैचों का होगा. यह भारत में पहली बार खेला जाएगा और छह शहरों में इसकी मेजबानी की जाएगी. लीग 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू होगी, इसके बाद लखनऊ, नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में होगी. प्लेआफ और फाइनल के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, बेन डंक ने महज 29 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 61 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Live Streaming: आज इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए 5वां मुकाबले लुफ्त

Toyam Hyderabad vs Gujarat Greats, Legends League Cricket 2024 3rd Match Scorecard: गुजरात ग्रेट्स ने तोयम हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त, मोर्ने वान विक ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\