ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बड़ा झटका, पूर्व सलामी बल्लेबाज कोलिन मैक्डोनाल्ड का हुआ निधन
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मेलबर्न, 11 जनवरी : आस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज कोलिन मैक्डोनाल्ड (Coleen McDonald) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. आस्ट्रेलिया के 191वें टेस्ट क्रिकेटर मैक्डोनाल्ड ने देश के लिए 47 टेस्ट मैच खेले थे. वह आस्ट्रेलिया के महान सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते थे.

मैक्डोनाल्ड ने अपना टेस्ट पदार्पण रिची बेन्यो और जॉर्ज थॉमस के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 152 में गाबा में किया था. उन्होंने 39.32 की औसत से 3,107 टेस्ट रन बनाए जिसमें पांच शतक शामिल रहे. यह भी पढ़ें : Ind vs Aus 3rd Test Day 5: पंत-पुजारा ने रचा इतिहास, 72 साल पुराने रिकॉर्ड को किया अपने नाम

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) चेयरमैन इर्ल एडिंग्स (Earl eddings) ने एक बयान में कहा, "कोलिन हमेशा विक्टोरिया और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी के तौर पर गिने जाएंगे. वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ निडर थे और स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते थे. उन्होंने आस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड, कैरिबियन, दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के दौरों पर भी शानदार बल्लेबाजी की थी."