Wayne Rooney का दावा- सोशल मीडिया पर 3 Semi-Nude लड़कियों के साथ उनकी तस्वीर की गई लीक
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर वैन मार्क रूनी अक्सर मैदान के बाहर महिलाओं को लेकर विवाद में रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर से निकलर सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उन्हें कुछ महिलाओं के साथ एक होटल रूम में देखा जा रहा है.
नई दिल्ली, 28 जुलाई: इंग्लैंड (England) के पूर्व फुटबॉलर वैन मार्क रूनी (Wayne Mark Rooney) अक्सर मैदान के बाहर महिलाओं को लेकर विवाद में रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर से निकलर सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी कुछ तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उन्हें कुछ महिलाओं के साथ एक होटल रूम में देखा जा रहा है. इस तस्वीरों में उनके बगल में एक महिला लेटी हुई नजर रही है, जबकि एक अन्य महिला विक्ट्री सिम्बल बनाते हुए फोटो क्लिक कर रही है.
वैन रूनी की यह तवीर डर्बी क्लब की सैलफोर्ड के खिलाफ 2-1 से हार के बाद वायरल हो रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फूटबॉल क्लब ने दावा किया है कि उन्हें ब्लैकमेल किया गया है और इससे संबंधित एक शिकायत भी दर्ज की गई है. वहीं इस मामले में चेशायर पुलिस ने भी बताया है कि उन्हें ब्लैकमेल की एक शिकायत मिली है जिसकी हम समीक्षा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मार्टा वाइरा दा सिल्वा : दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में वह स्नैपचैट मॉडल टेलर रयान के साथ नजर आ रहे हैं. स्नैपचैट पर पोस्ट की गई कहानियों में से एक में टेलर ने इसे कैप्शन दिया है, मूनी रूनी.'