लंदन: स्पेन ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए यहां वेम्बली स्टेडियम में खेले गए यूरोपीय नेशन्स लीग के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से मात दी. इंग्लैंड के डिफेंडर लूक शॉ को शनिवार देर रात हुए इस मुकाबले में सिर पर चोट लगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे.बीबीसी के अुनसार, मेजबान टीम ने इस मैच में शुरुआती बढ़त बनाई लेकिन वह इसे कायम नहीं रख सके. स्ट्राइकर मार्कस रैशफोर्ड ने 11वें मिनट में गोल दागकर इंग्लैंड को बढ़त दिलाई.
स्पेन के लिए बराबरी का गोल 13वें मिनट में साउल ने किया.इसके बाद, स्पेन ने गेंद पर अधिक समय तक नियंत्रण बनाया और आक्रामक रवैया अपनाया. मेहमान टीम ने इंग्लैंड के गोल पर कई हमले किए.मैच के 32वें मिनट में स्पेन के रोर्डिगो मोरेनो ने बॉक्स के अंदर से गोल करके स्पेन को बढ़त दिला दी.
दूसरे हाफ में भी दोनो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई. मैच के अंतिम क्षणों में इंग्लैंड के स्ट्राइकर डेनी वेल्बेक ने गेंद को गोल में जरूर डाला लेकिन रैफरी ने उसे फाउल करार दिया.