फीफा विश्व कप 2018: ब्राजील को खिताब जीतते देख रहे हैं माराडोना
वेनेजुएला के समाचार चैनल डे ला मानो डे डिएज ने माराडोना के हवाले से लिखा है, "मैं इस टीम को मजबूत मानता हूं और इसे खिताब जीतते हुए देखता हूं."
मास्को. अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का मानना है कि ब्राजील रूस में खेले जा रहे विश्व कप को जीत कर अपना छठा खिताब जीत सकता है. ब्राजील ने सोमवार को मेक्सिको को विश्व कप के 21वें संस्करण के अंतिम-16 के मैच में मेक्सिको को 2-0 से मात दी थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राजील ने नेमार और रॉबेटरे फर्मिनो के दम पर समारा एरिना में खेले गए मैच में मेक्सिको को शिकस्त दे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी जहां वो बेल्जियम से भिड़ेगी.
वेनेजुएला के समाचार चैनल डे ला मानो डे डिएज ने माराडोना के हवाले से लिखा है, "मैं इस टीम को मजबूत मानता हूं और इसे खिताब जीतते हुए देखता हूं."
उन्होंने कहा, "मैं ब्राजील के कोच टिटे को पसंद करता हूं. मेक्सिको उस मैच में उसी तरह खेलना चाहती थी जिस तरह वो जर्मनी के खिलाफ खेली थी। आप मेक्सिको से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते."
उनसे जब पूछा गया कि क्या वो अर्जेटीना के कोच के तौर पर वापसी कर सकते हैं तो उन्होंने कहा, "हां मैं कर सकता हूं और इसके लिए मैं कुछ नहीं मांगूंगा."
माराडोना 2010 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप में अर्जेटीना के कोच थे जहां उसे क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था.
अर्जेटीना को इस विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के हाथों 3-4 से हार के बाद स्वदेश वापस लौटना पड़ा है.