कोरोना महामारी: आस्ट्रेलियाई गोलकीपर मिशेल लैंगेरक पाए गए कोविड-19 से पॉजिटिव
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

टोक्यो: जापान की फुटबाल जे-लीग की फस्र्ट डिवीजन टीम नगोया ग्रैम्पस के आस्ट्रेलियाई गोलकीपर मिशेल लैंगेरक (Mitchell Langerak) कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं। लैंगेरक कोरोना से संक्रमित होने वाले क्लब के दूसरे खिलाड़ी हैं. जापान की समाचार एजेंसी क्योडो की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के लिए आठ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले लैंगेरक में हालांकि किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आए थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले नगोया के स्ट्राइकर मू कानाजाकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

31 साल के कानाजाकी ने टीम के ट्रेनिंग सेशन के बाद सिरदर्द और बुखार की शिकायत की थी.इसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उनके सम्पर्क में आए 26 खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट कराया. लैंगेरक जनवरी 2018 में नगोया से जुड़े थे. इससे पहले वह बुंदेसलीगा के डॉर्टमंड और स्टटगार्ड जैसे क्लबों की तरफ से खेल चुके हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से इन तीन राज्यों में हुई 5 हजार से ज्यादा मौतें, 1 लाख 33 हजार संक्रमित

जे-लीग के दोबारा सीजन शुरू करने की तैयारियों को झटका लग सकता है। पिछले हफ्ते ही फस्र्ट डिवीजन लीग को खाली स्टेडियम में चार जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया गया था.