Copa America Final 2021: खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगे लियोनेल मेसी और नेमार, जानें कैसी रही पिछली 5 भिड़ंत
बता दें कि मेसी के लिए ये टूर्नामेंट ज्यादा खास है क्योंकि वह तीन बार इस टूर्नामेंट का फाइनल हारने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. वह अपनी कप्तानी में अर्जेटीना को कोई बड़ा खिताब नहीं दिला सके हैं. इस मुकाबले में दुनिया के दो सबसे बड़े स्टार भी आमने-सामने होंगे.
मुंबई: कोपा अमेरिका (Copa America) में खिताबी भिड़ंत ब्राजील (Brazil) और अर्जेंटीना (Argentina) के बीच रविवार को खेला जाएगा. दुनिया भर के फुटबॉल (Football) प्रेमियों के लिए यह लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और नेमार (Neymar) के बीच का मुकाबला है, लेकिन रविवार को ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच होने वाला कोपा अमेरिका फाइनल फुटबॉल के मैदान पर बरसों पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर ताजा करने का एक मौका भी है. Copa America 2021: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और कोलंबिया में होगी भिंड़त, लियोनेल मेस्सी पर टिकी होंगी सबकी निगाहें
बता दें कि मेसी के लिए ये टूर्नामेंट ज्यादा खास है क्योंकि वह तीन बार इस टूर्नामेंट का फाइनल हारने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. वह अपनी कप्तानी में अर्जेटीना को कोई बड़ा खिताब नहीं दिला सके हैं. इस मुकाबले में दुनिया के दो सबसे बड़े स्टार भी आमने-सामने होंगे. ये दोनों ही अपनी-अपनी टीमों को विजयी ट्रॉफी दिलाने के लिए जी-जान लगा देंगे क्योंकि इससे उनका कद भी बढ़ेगा.
कोपा अमेरिका में ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच हुए लास्ट 5 मैच
कोपा अमेरिका 2019
कोपा अमेरिका में आखिरी बार दोनों टीमें 2019 के सेमीफाइनल में भिड़ीं थीं, जिसमें ब्राजील ने अर्जेंटीना को 2-0 से शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी.
कोपा अमेरिका 2007
2007 में दोनों टीमें फाइनल में भिड़ीं थी, जिसमें ब्राजील ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था. इस मैच में बापतिस्ता, दानी एल्वस ने दो गोल दागे. जबकि एक गोल आत्मघाती हुआ, जो अर्जेंटीना के ही रोबर्टो अयाला ने दागा.
कोपा अमेरिका 2004
2004 में भी दोनों टीमें फाइनल में भिड़ीं थी. मुकाबला जोरदार हुआ था, इसीलिए पूरा ऱेल खत्म होने के बाद स्कोर 2-2 की बराबरी पर था. जिसके बाद ब्राजील ने ये मुकाबला टाइ ब्रेकर में 4-2 से जीत लिया.
कोपा अमेरिका 1999
कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में इस साल ब्राजील ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था. इस मैच में ब्राजील के लिए गोल रोनाल्डो और रिवाल्डो ने दागा.
कोपा अमेरिका 1995
कोपा अमेरिका में दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में भिड़ीं थी. खेल 2-2 की बराबरी पर छूटा. मुकाबला पेनाल्टी शूट आउट में गया, जहां अर्जेंटीना ने ब्राजील को 4-2 से हराया.
नेमार की ब्राजील ने कोपा अमेरिका के छह मैचों में सिर्फ दो गोल गंवाए हैं. मिडफील्डर केसमिरो और फ्रेड फॉर्म में हैं. राइट बैक डेनिलो और लेफ्ट बैक रेनान लोडी को छकाना आसान नहीं है. ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम में रविवार की सुबह को होने वाला फाइनल महा मुकाबले से कम नहीं होगा. दोनों टीमें खिताब अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेंगी.
हेड टू हेड-
कुल मैच : 107
अर्जेटीना जीता : 39
ब्राजील जीता : 43
ड्रा : 25
33 मैच दोनों टीमों के बीच कोपा अमेरिका में हुए हैं जिसमें 15 मैच अर्जेटीना ने जीते हैं जबकि ब्राजील 10 मुकाबले ही जीत पाया है. आठ मुकाबले ड्रा रहे हैं. कोपा अमेरिका में अर्जेटीना ने 52 गोल ब्राजील के खिलाफ किए हैं जबकि 40 गोल ब्राजील कर पाया है.