ब्राजील के मारकाना स्टेडियम को कोरोनावायरस के मरीजों के लिए अस्पताल में तब्दील किया जाएगा. रियो डी जनेरियो के राज्यपाल विल्सन विटजेल ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ अधिकारी फुटबाल स्टेडियम को अप्रैल के मध्य से अस्पताल के तौर पर इस्तेमाल करेंगे.
विटजेल ने यहां सवंददाताओं से कहा, "लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था की जा रही है और 15 दिनों के अंदर यह तैयार हो जाएगा." उन्होंने साथ ही बताया कि रियो में तीन और अस्थायी अस्पताल बनाए जाएंगे. यह तीन अस्पताल बारा डा टिजुका, इगुकु और साओ गोन्सालो में बनाएं जाएंगे.
ब्राजील में अभी तक कोरोनावायरस के कुल 2,915 मामले सामने आ चुके हैं.