All India Football Federation: एआईएफएफ ने महासचिव शाजी प्रभाकरन को किया बर्खास्त, कार्यकारी समिति की बैठक में लिया फैसला - रिपोर्ट
एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को अपने महासचिव शाजी प्रभाकरन को बर्खास्त कर दिया. खबरों के मुताबिक, एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बुधवार को एआईएफएफ मुख्यालय में बैठक में एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक में इस फैसले को अंतिम मंजूरी दे दी.
नई दिल्ली, 8 नवंबर: एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को अपने महासचिव शाजी प्रभाकरन को बर्खास्त कर दिया. खबरों के मुताबिक, एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बुधवार को एआईएफएफ मुख्यालय में बैठक में एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक में इस फैसले को अंतिम मंजूरी दे दी. यह भी पढ़ें: NZC Board: डायना पुकेतापु-लिंडन न्यूजीलैंड क्रिकेट के अध्यक्ष के रूप में मार्टिन स्नेडेन की लेंगी जगह, यह भूमिका निभाने वाली बनी पहली महिला
इस मामले पर एआईएफएफ के आधिकारिक बयान का इंतजार है. स्पोर्टस्टार ने एआईएफएफ प्रमुख के हवाले से कहा, "एआईएफएफ के सदस्यों के बीच उनकी कार्यप्रणाली को लेकर काफी नाराजगी थी, जिसके कारण हमें उनका अनुबंध समाप्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा."
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उप महासचिव सत्यनारायण एम को कथित तौर पर अंतरिम प्रभार में रखा गया है. प्रभाकरन को सितंबर में एआईएफएफ का महासचिव नियुक्त किया गया था. कल्याण चौबे की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगायी गयी थी.