Zimbabwe vs Pakistan 3rd T20I 2024 Preview: आज तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज यानी 5 दिसंबर गुरुवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो(Bulawayo ) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है.
Zimbabwe National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 3rd T20I 2024 Preview: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज यानी 5 दिसंबर गुरुवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो(Bulawayo ) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने 12.4 ओवर में 57 रन सिमट गई. जवाब में मेहमान टीम ने 5.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब सीरीज के तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे की नजरें क्लीन स्वीप से बचने पर होगी. जबकि पाकिस्तान की टीम तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर सूपड़ा साफ करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. यह भी पढें: Australia Playing 11 For 2nd Test vs India: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्कॉट बोलैंड की हुई वापसी; स्टार गेंदबाज बाहर
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान ने 20 टी20 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पाकिस्तान ने 20 टी20 मैचों में 18 में जीत दर्ज की है. जबकि जिम्बाब्वे ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं. इसे इतना पता चलता है पाकिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत है.
पिच रिपोर्ट
बुलावायो में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की सतह तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी रहती है. ऐसे में तेज पिच के साथ बल्लेबाजों को खेल के शुरुआती चरणों में सतर्क रहना चाहिए. हालांकि जो बल्लेबाज एक बार टिक गया वो बड़ी खेल सकता है. इसके अलावा बीच के ओवर्स में स्पिनर एक अहम रोले निभाएंगे. पहले गेंदबाजी करना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है.
ज़िम्बाब्वें बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 के लिए मुख्य खिलाड़ी(ZIM vs PAK Key Players To Watch Out): सईम अयूब, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): पकिस्ताब के सईम अयूब और जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक अच्छा बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 कब खेला जाएगा?
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 आज यानी 5 दिसंबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 5:00 बजे बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. जबकि टॉस का इससे आधे घंटे पहले होगा.
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 का खेल कहां देखें?
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे टी20 का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे: तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू
पाकिस्तान: सईम अयूब, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम.