ZIM vs SA 2nd Test 2025 Day 3 Live Scorecard, Lunch: ज़िम्बाब्वे ने लंच ब्रेक तक 3 विकेट खोकर बनाए 143 रन, दक्षिण अफ्रीका पारी और 313 रनों से आगे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

तीसरे दिन लंच तक का खेल समाप्त हो चुका है. फॉलोऑन खेल रही ज़िम्बाब्वे की टीम ने अब तक अपनी दूसरी पारी में 47 ओवर में 3 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं. अभी भी ज़िम्बाब्वे की टीम दक्षिण अफ्रीका से 313 रन पीछे है. ज़िम्बाब्वे की ओर से निक वेल्च शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और 53 रन बनाकर नाबाद हैं. कप्तान क्रेग एर्विन 21 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.

जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Match Scorecard: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 जुलाई(रविवार) से बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. जिसके तीसरे दिन लंच तक का खेल समाप्त हो चुका है. फॉलोऑन खेल रही ज़िम्बाब्वे की टीम ने अब तक अपनी दूसरी पारी में 47 ओवर में 3 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं. अभी भी ज़िम्बाब्वे की टीम दक्षिण अफ्रीका से 313 रन पीछे है. ज़िम्बाब्वे की ओर से निक वेल्च शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और 53 रन बनाकर नाबाद हैं. कप्तान क्रेग एर्विन 21 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. इससे पहले तकुज़्वानाशे काइटानो ने 40 रन की जुझारू पारी खेली, जबकि डियोन मायर्स और सीन विलियम्स जल्दी आउट हो गए. फॉलो-ऑन खेल रही ज़िम्बाब्वे ने 1 विकेट खोकर बनाए 51 रन, दक्षिण अफ्रीका पारी और 405 रनों से आगे, यहां देखें दूसरे दिन का फुल स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी और कप्तान वियान मुल्डर ने एक-एक विकेट झटके हैं. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 626/5 रन बनाकर पारी घोषित की थी और फिर ज़िम्बाब्वे को पहली पारी में 170 रन पर समेट दिया. इसके बाद फॉलोऑन में बल्लेबाज़ी कर रही ज़िम्बाब्वे की टीम अब भी मैच में संघर्ष कर रही है. अगर ज़िम्बाब्वे को हार से बचना है तो निक वेल्च और एर्विन को लंबी पारी खेलनी होगी.

जिम्बाब्वे की पहली पारी

ज़िम्बाब्वे की पहली पारी मात्र 170 रनों पर सिमट गई. इस पारी के बाद मेज़बान साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 456 रनों की बढ़त मिली. ज़िम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में तकुद्ज़वाने कायतानो खाता खोले बिना आउट हो गए. जल्द ही डायोन मायर्स (1) और निक वेल्च (10) भी पवेलियन लौट गए. मिडिल ऑर्डर में क्रेग एर्विन (17) और वेस्ली मधेवेरे (25) ने थोड़ी लड़ाई दिखाई, लेकिन टीम पर लगातार गिरते विकेटों का दबाव बना रहा. सीन विलियम्स एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने आक्रामक अंदाज़ में 83 रन (55 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) बनाए और स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया. गेंदबाज़ी में प्रेनेलन सुब्रियेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि कोडी यूसुफ और वियान मुल्डर को 2-2 विकेट मिले.

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी, लेकिन यह फैसला उनके लिए भारी पड़ा. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में विशाल 626/5 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम की इस बड़ी पारी के नायक कप्तान वियान मुल्डर रहे, जिन्होंने 334 गेंदों पर शानदार 367 रन की नाबाद तिहरी शतकीय पारी खेली. हालांकि साउथ अफ्रीका की शुरुआत धीमी और कमजोर रही. टोनी डी ज़ॉर्जी (10) और लेसेगो सेनोकवाने (3) जल्दी आउट हो गए, लेकिन मुल्डर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने डेविड बेडिंघम (82) और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (78) के साथ अहम साझेदारियाँ कीं. अंत में काइल वेरीन (42)* के साथ मिलकर टीम को 600 के पार पहुंचाया. ज़िम्बाब्वे की गेंदबाज़ी बेहद खर्चीली रही. ब्लेसिंग मुज़रबानी 26 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 133 रन लुटा बैठे. तनाका चिवांगा और कुंडाई माटीगिमु ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि वेलिंगटन मसाकद्ज़ा को 1 विकेट मिला.

Share Now

Tags

Bulawayo queens sports club South Africa south africa national cricket team South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Match Preview south africa national cricket team vs zimbabwe national cricket team match scorecard Test Series zim vs sa ZIM vs SA 2025 Preview ZIM vs SA 2nd Test 2025 ZIM vs SA 2nd Test 2025 Preview ZIM vs SA Head To Head ZIM vs SA Head To Head Records ZIM vs SA Key Players ZIM vs SA Key Players To Watch Out ZIM vs SA Mini Battle ZIM vs SA Preview Zimbabwe Zimbabwe National Cricket Team Zimbabwe National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Zimbabwe vs South Africa Zimbabwe vs South Africa 2nd Test Zimbabwe vs South Africa details Zimbabwe vs South Africa head to head records Zimbabwe vs South Africa Live Streaming Zimbabwe vs South Africa mini battle Zimbabwe vs South Africa players क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका ज़िम्बाब्वें बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्ट्रीमिंग जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बुलावायो

संबंधित खबरें

IND U19 vs SA U19, 2nd Youth ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा दूसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India U19 vs South Africa U19 2nd Youth ODI Match Winner Prediction: दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India U19 vs South Africa U19 2nd Youth ODI Match Live Streaming: टीम इंडिया की निगाहें अब सीरीज में अजेय बढ़त पर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India U19 vs South Africa U19 1st Youth ODI Match Scorecard: बेनोनी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 301 रनों का टारगेट, हरवंश पंगालिया ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\