हथियारबंद बदमाशों ने ब्रैंडन टेलर की पत्नी के साथ दिनदहाडे की लूटपाट

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर (Brendan Taylor) की पत्नी के उपर बुधवार को उनके घर से 100 की दुरी पर स्थित रोड़ पर कार में सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया, और उनका हैंडबैग लेकर फरार हो गए.

क्रिकेट Rakesh Singh|
हथियारबंद बदमाशों ने ब्रैंडन टेलर की पत्नी के साथ दिनदहाडे की लूटपाट
ब्रैंडन टेलर (Photo Credits: Getty Images)

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर (Brendan Taylor) की पत्नी (wife)

के उपर बुधवार को उनके घर से 100 की दुरी पर स्थित रोड़ पर कार में सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया, और उनका हैंडबैग लेकर फरार हो गए. इस खबर की सुचना खुद ब्रैंडन टेलर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया. टेलर ने बताया 'मेरे घर के बाहर एक भयानक स्थिति थी. मैं सड़क पर खड़ा होकर अपनी पत्नी का इंतजार कर रहा था. तभी गेट से 100 मीटर की दूरी पर उसने चीखना शुरू कर दिया. मैंने देखbtn" href="javascript:;" onclick="open_search_form(this)"> Search

हथियारबंद बदमाशों ने ब्रैंडन टेलर की पत्नी के साथ दिनदहाडे की लूटपाट

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर (Brendan Taylor) की पत्नी के उपर बुधवार को उनके घर से 100 की दुरी पर स्थित रोड़ पर कार में सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया, और उनका हैंडबैग लेकर फरार हो गए.

क्रिकेट Rakesh Singh|
हथियारबंद बदमाशों ने ब्रैंडन टेलर की पत्नी के साथ दिनदहाडे की लूटपाट
ब्रैंडन टेलर (Photo Credits: Getty Images)

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर (Brendan Taylor) की पत्नी (wife)

के उपर बुधवार को उनके घर से 100 की दुरी पर स्थित रोड़ पर कार में सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया, और उनका हैंडबैग लेकर फरार हो गए. इस खबर की सुचना खुद ब्रैंडन टेलर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया. टेलर ने बताया 'मेरे घर के बाहर एक भयानक स्थिति थी. मैं सड़क पर खड़ा होकर अपनी पत्नी का इंतजार कर रहा था. तभी गेट से 100 मीटर की दूरी पर उसने चीखना शुरू कर दिया. मैंने देखा चार लोग मेरी पत्नी से छीना-झपटी करने में लगे हुए हैं. मैं जब तक भागकर उसके पास गया सभी हथियारबंद बदमाश लाल रंग की (होंडा फिट) कार से फरार हो चुके थे.

वहीं ब्रैंडन टेलर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि 'सौभाग्य से उसने सिर्फ अपना हैंडबैग (Handbag) खोया, नहीं तो कुछ और भी हो सकता था. लोग दहशत में हैं. अपने घर में घुसते वक्त भी सतर्क रहें और अंधेरे के बाद सड़कों में निकलना बंद करें. बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं.'

यह भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी ने कहा- क्रिकेट मेरी लड़कियों के लिए नहीं है

बता दें कि ब्रैंडन टेलर ने जिम्बाब्वे की टीम के लिए खेलते हुए 28 टेस्ट मैच में 56 इनिंग में 35.4 की एवरेज से 3564 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए. टेलर का टेस्ट मैच में हाई स्कोर 171 रन है.

वहीं वनडे की बात करें तो 188 वनडे मैच खेलते हुए 187 इनिंग में 35.8 की एवरेज से 8085 रन बनाए. इस दौरान टेलर ने 10 शतक और 36 अर्धशतक लगाए. वनडे में टेलर का हाई स्कोर नाबाद 145 रन है. T20 की बात करें तो टेलर ने 30 मैच खेलते हुए 30 इनिंग में 565 रन बनाए हैं.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel