Zimbabwe National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 3rd T20I 2024 Preview: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज यानी 5 दिसंबर गुरुवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो(Bulawayo ) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने 12.4 ओवर में 57 रन सिमट गई. जवाब में मेहमान टीम ने 5.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब सीरीज के तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे की नजरें क्लीन स्वीप से बचने पर होगी. जबकि पाकिस्तान की टीम तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर सूपड़ा साफ करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. यह भी पढें: Zimbabwe vs Pakistan 3rd T20I 2024 Preview: आज तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान ने 20 टी20 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पाकिस्तान ने 20 टी20 मैचों में 18 में जीत दर्ज की है. जबकि जिम्बाब्वे ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं. इसे इतना पता चलता है पाकिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत है.
पिच रिपोर्ट
बुलावायो में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की सतह तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी रहती है. ऐसे में तेज पिच के साथ बल्लेबाजों को खेल के शुरुआती चरणों में सतर्क रहना चाहिए. हालांकि जो बल्लेबाज एक बार टिक गया वो बड़ी खेल सकता है. इसके अलावा बीच के ओवर्स में स्पिनर एक अहम रोले निभाएंगे. पहले गेंदबाजी करना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है.
जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
जिम्बाब्वे की और से डायोन मायर्स अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा ब्रायन बेनेट को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. ये खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब, ओमैर यूसुफ दोनों में किसी एक या दोनों को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में पाकिस्तान के उस्मान खान हैं. इसके अलावा जिम्बाब्वे की ओर से तादिवानाशे मारुमनी को भी आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा जिम्बाब्वे की ओर से रयान बर्ल भी एक अच्छा विकल्प होंगे. पाकिस्तान की ओर से आगा सलमान,कामरान गुलाम और इरफान खान अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी मेंअबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: उस्मान खान. इसके अलावा तादिवानाशे मारुमनी का भी विकल्प है. (दोनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: सईम अयूब, डायोन मायर्स, ब्रायन बेनेट (डायोन मायर्स की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा, आगा सलमान, इरफान खान, रयान बर्ल (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)
गेंदबाज: हारिस रऊफ, ब्लेसिंग मुजाराबानी, अबरार अहमद
कप्तान और उपकप्तान: सईम अयूब (कप्तान),हारिस रऊफ (उपकप्तान).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे: तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू
पाकिस्तान: सईम अयूब, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम.