टी20 टीम में R Ashwin के वापसी करते ही युजवेंद्र चहल के करियर पर लग सकता है ब्रेक

बता दें कि वनडे और टी20 टीम की कमान अब रोहित शर्मा के हाथों में है. युजवेंद्र चहल बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में चहल कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी चहल का चयन नहीं किया गया था. युवा खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं.

आर अश्विन और युजवेंद्र चहल (Photo Credits: PTI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चार साल टी20 (T20) टीम में वापसी की हैं. आर अश्विन को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में मौका मिला था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया. अश्विन के टी20 टीम में वापसी करते ही टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के करियर पर ग्रहण लग सकता है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम लीग मैच से ही बाहर हो गई. Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हरभजन सिंह का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं आर अश्विन

आर अश्विन ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी. उनकी कैरम बॉल को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. अश्विन ने पिछले 5 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं रहा है. आर अश्विन ने टी20 टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली हैं. ऐसे में दिग्गज युजवेंद्र चहल का करियर खतरे में पड़ सकता है.

बता दें कि वनडे और टी20 टीम की कमान अब रोहित शर्मा के हाथों में है. युजवेंद्र चहल बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में चहल कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी चहल का चयन नहीं किया गया था. चहल ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 56 वनडे मैचों में 96 विकेट और 50 टी20 मैचों में 64 विकेट झटके हैं. युवा खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं.

विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, उसके बाद रोहित शर्मा को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आर अश्विन की जगह दूसरे गेंदबाज को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. अश्विन ने अबतक 81 टेस्ट मैच खेलते हुए 150 पारियों में 427 विकेट अपने नाम दर्ज करवाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

\