Yuzvendra Chahal Milestone: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, विकेटों के शतक के करीब पहुंचे; यहां देखें आंकड़े

इस सूची में पहले पायदान पर बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन हैं. शाकिब अल हसन ने 117 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 115 पारियों में 20.49 की औसत और 6.79 की इकॉनमी से 140 विकेट हासिल किए हैं. शाकिब अल हसन के अलावा दूसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं.

Yuzvendra Chahal (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के तीसरे मुकाबले में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया अभी भी सीरीज में बरक़रार हैं. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से होगी.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले आज और कल यानी 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. इन मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं. Asia Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक किया खिताब पर कब्ज़ा, यहां जानें कैसा हैं प्रदर्शन

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने 78 टी20 की 77 पारियों में 24.44 की औसत और 8.11 की इकॉनमी से 95 विकेट झटक चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर छह विकेट चटकाए हैं और यह युजवेंद्र चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं युजवेंद्र चहल

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अगले 2 मुकाबलों में अगर युजवेंद्र चहल 5 विकेट लेते हैं तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं.

भुवनेश्वर कुमार ने 86 पारी में 90 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या ने 79 पारी में 73 विकेट लिए हैं. चौथे लिस्ट में पर दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं. आर अश्विन ने 65 पारियों में 72 विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में 5वें पायदान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. जसप्रीत बुमराह ने 59 पारी में 70 विकेट चटकाए हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शाकिब अल हसन ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से 11वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चहल के अलावा इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज आदिल रशीद ने 95 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 95 विकेट लिए हैं.

इस सूची में पहले पायदान पर बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन हैं. शाकिब अल हसन ने 117 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 115 पारियों में 20.49 की औसत और 6.79 की इकॉनमी से 140 विकेट हासिल किए हैं. शाकिब अल हसन के अलावा दूसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं.

टिम साउदी के नाम 134 विकेट दर्ज हैं. 130 विकेटों के साथ राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ईश सोढ़ी हैं. ईश सोढ़ी ने 118 विकेट लिए हैं. 107 विकेट के साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा 5वें पायदान पर हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli Stats In Boxing Day Test: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में विराट कोहली का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आकंड़ें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\