Year Ender 2023: इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मचाया कोहराम, सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले टॉप-3 बल्लेबाज बने
बता दें कि इस साल तीनों ही भारतीय बल्लेबाज़ों ने बल्ले से बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उम्दा बल्लेबाजी की. वहीं युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला पूरे साल ही जमकर रन बटोरा हैं.
Virat Kohli, Rohit Sharma And Shubman Gill: इस साल के खत्म होने में अब महज एक ही दिन बाकि हैं. साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में कई घातक खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अपने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया हैं. हर साल की तरह इस साल भी कई क्रिकेटर्स ने गेंद और बल्ले से कमाल किया, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
बता दें कि इस साल तीनों ही भारतीय बल्लेबाज़ों ने बल्ले से बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उम्दा बल्लेबाजी की. वहीं युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला पूरे साल ही जमकर रन बटोरा हैं. Rohit Sharma In 2023: कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का साल 2023 में क्रिकेट जर्नी, देखें 'हिटमैन' के उतार-चढ़ाव वाले आकंड़ें
इन तीनों भारतीय बल्लेबाज़ इस साल सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी रहे. इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप हैं. फिर इसके बाद दूसरे पायदान पर शुभमन गिल हैं. इस मामले में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे हैं.
इस साल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 36 पारियों में 18 बार 50 प्लस का आंकड़ा पार किया है. वहीं, युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल की 52 पारियों में 17 बार 50 प्लस का आंकड़ा छूआ है. इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल 39 पारियों में 15 बार 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं. हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थीं.