Year Ender 2023: टीम इंडिया के लिए एक साल में इस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा वनडे रन, केएल राहुल ने तोड़ा एमएस धोनी का ये खास रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने इस साल बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन बनाए हैं. इसके साथ ही केएल राहुल ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के सालों पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

केएल राहुल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इस साल के खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बाकि हैं. इस साल वर्ल्ड क्रिकेट (Cricket) में काफी रोमांचक मैच देखने को मिला. वहीं, टीम इंडिया (Team India) युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI International Cricket) में सबसे ज्यादा रन निकले. इस साल के कुछ बल्लेबाजों ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में शुभमन गिल, विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) तक शामिल हैं.

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के लिए ये साल काफी शानदार रहा है. इस साल में केएल राहुल कुछ महीनों चोटिल भी रहे थे, लेकिन चोट से उबरने के बाद केएल राहुल ने धमाकेदार की वापसी की है. हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने ही विकेटकीपिंग की थी, और शानदार का प्रदर्शन किया था. केएल राहुल ने इस साल ज्यादा रन भी बनाए हैं. IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

केएल राहुल के लिए शानदार रहा ये साल

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में केएल राहुल तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. केएल राहुल ने इस साल खेले गए वनडे मैचों में कुल 1008 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर इस साल सबसे ज्यादा रन बनाकर पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पांच कैलेंडर ईयर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने करियर में साल 2005, 2006, 2007, 2011, और 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जिसका रिकॉर्ड केएल राहुल ने तोड़ दिया है. हालांकि एमएस धोनी ने साल 2008 और 2009 में भी बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन बनाए थे. ये रिकॉर्ड केएल राहुल अभी तक नहीं तोड़ पाए हैं.

एमएस धोनी- 1198 रन (2009)

एमएस धोनी- 1097 रन (2008)

केएल राहुल- 1008 रन (2023)

एमएस धोनी- 929 रन (2007)

एमएस धोनी- 895 रन (2005)

एमएस धोनी- 821 रन (2006)

एमएस धोनी- 788 रन (2017)

एमएस धोनी- 764 रन (2011)

वनडे सीरीज में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का हाल

बता दें कि टीम इंडिया के लिए नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुई. यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया. इसके बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपनी सरज़मीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीती. हालांकि मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को घरेलू मैदानों पर 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा.

इस सीरीज का बदला टीम इंडिया ने सितंबर में हुई वनडे सीरीज में कंगारुओं को हराकर लिया. टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले हुई इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. इस बीच टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दर्ज की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\