Year Ender 2022: कायरन पोलार्ड से लेकर इयोन मोर्गन तक, इन दिग्गजों ने इस साल क्रिकेट को कहा अलविदा; यहां देखें पूरी लिस्ट

साल 2022 खत्म होने में अब महज दो दिन बचे है. हर साल की तरह इस साल भी क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड बने और कई टूटे भी है. वहीं, इस साल दुनियाभर के देशों के कई क्रिकटरों ने खेल जगत को अलविदा कह दिया है. जहां कुछ प्लेयर्स ने अपने इस फैसले से फैंस को चौंकाया है तो किसी ने अपनी उम्र की वजह से क्रिकेट दुनिया से संन्यास ले लिया है.

कीरोन पोलार्ड

Year Ender 2022: साल 2022 खत्म होने में अब महज दो दिन बचे है. हर साल की तरह इस साल भी क्रिकेट (Cricket) जगत में कई रिकॉर्ड बने और कई टूटे भी है. वहीं, इस साल दुनियाभर के देशों के कई क्रिकटरों (Cricketers) ने खेल जगत को अलविदा कह दिया है. जहां कुछ प्लेयर्स ने अपने इस फैसले से फैंस को चौंकाया है तो किसी ने अपनी उम्र की वजह से क्रिकेट दुनिया से संन्यास ले लिया है. इसके अलावा कई क्रिकेटरों ने क्रिकेट से पूरी तरह तो कुछ ने किसी एक फॉर्मेट को अलविदा कहा है.

वेस्ट इंडीज के स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड पोलार्ड (Kieron Pollard) से लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eion Morgan) तक इन 11 दिग्गजों ने साल 2022 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है. Year Ender 2022: टी20 में इस साल टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

देखें पूरी लिस्ट-

कायरन पोलार्ड

वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने भी क्रिकेट जगत को साल 2022 में अलविदा कह दिया है. वहीं कायरन पोलार्ड ने इसी साल दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है. वेस्टइंडीज के लिए कायरन पोलार्ड ने कई मैच जीताऊ पारियां खेली हैं.

रॉबिन उथप्पा

इस साल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में रॉबिन उथप्पा ने टीम को वर्ल्ड कप जिताने में काफी अहम भुमिका निभाई थी. रॉबिन उथप्पा ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में बॉल आउट नियम में स्टंप आउट करने वाले गेंदबाज थे. टीम इंडिया के लिए रॉबिन उथप्पा ने अपना काफी योगदान दिया है और उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी इस साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. बेन स्टोक्स वर्तमान में इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान हैं. वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की तरफ से 104 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है. वह 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुने गए थे. वनडे क्रिकेट में बेन स्टोक्स ने करीब 40 की औसत से 2919 रन बनाए हैं. उनके नाम तीन शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं, इस तेज गेंदबाज ने 74 विकेट भी चटकाये हैं.

इयोन मोर्गन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भी साल 2022 में क्रिकेट को अलविदा कहकर अपने सभी फैंस को चौंका दिया है. इयोन मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साल 2019 में वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार जीता था. हालांकि इयोन काफी खराब प्रदर्शन फॉर्म से जूझ रहे थे. उसके बाद ही उन्होंने क्रिकेट दुनिया को अलविदा कह दिया था.

रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रॉस टेलर का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. रॉस टेलर ने क्रिकेट में अपना काफी नाम बनाया है. रॉस टेलर ने अपने दम पर कई मुकाबलों में जीत दिलाई है. रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉरमेट में 450 मैचों में 18,195 रन बनाए है. वहीं रॉस टेलर ने भी इसी साल शुरूआत में ही क्रिकेट को अलविदा कहा है.

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर कायरन पोलार्ड के अलावा दिनेश रामदीन औऱ लेंडल सिमंसस न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के अलावा हामिस बेनेट, साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस, श्रीलंका के सुरंगा लकमल नें भी इस साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है वहीं श्रीलंका के गुणाथिलाका ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है.

Share Now

\