Year Ender 2022: टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप गंवाने के बाद भी टीम इंडिया ने अपने नाम दर्ज किया यह खास रिकॉर्ड, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे
Indian Team (Photo Credit : Twitter/DD News)

Year Ender 2022: साल 2022 टीम इंडिया (Team India) के लिए मिला-जुला साबित हुआ है. जहां टीम इंडिया ने एक तरफ कई सीरीज अपने नाम किए. वहीं, टीम इंडिया को कई बड़े और अहम मौकों पर हार का मुंह देखना पड़ा है. एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट्स गंवाने के बाद भी टीम इंडिया ने 2022 में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल, इस साल टीम इंडिया एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. टीम इंडिया ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम को भी पीछे छोड़ दिया है.

ऑस्ट्रेलिया से आगे निकली टीम इंडिया

साल 2022 में टीम इंडिया ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक 46 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. टीम इंडिया ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है. इस मामले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में सबसे ज्यादा 38 इटंरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की थी. अब टीम इंडिया ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. ऋषभ पंत का हाल जानने के लिए परेशान हुए फैंस, BCCI ऑफिस में फोन लगा मांग रहे हैं अपडेट

2022 में ऐसा रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड

बता दें कि इस साल टीम इंडिया ने कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच गंवाया है. इस साल वनडे में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है.

इस साल टीम इंडिया ने कुल 24 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है और 8 में हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, 2 मैच बेनतीजा रहा है. इसके अलावा साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने कुल 40 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 28 मैचों में जीत दर्ज की है और 10 मैचों हार मिली हैं. इसमें एक मैच टाई रहा है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.