Year Ender 2020: भारत के ये 5 युवा खिलाड़ी साल 2021 में मचा सकते हैं धमाल

साल 2020 के खत्म होने में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं. इस साल आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट में कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. ऐसे में बात करें देश के ऐसे पांच युवा खिलाड़ियों के बारे में जो अगले साल देश के लिए डेब्यू करते हुए धमाल मचा सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

यशसवी जायसवाल (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 31 दिसंबर: साल 2020 के खत्म होने में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं. इस साल आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Under-19 Cricket World Cup) और घरेलू क्रिकेट में कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. ऐसे में बात करें देश के ऐसे पांच युवा खिलाड़ियों के बारे में जो अगले साल देश के लिए डेब्यू करते हुए धमाल मचा सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy):

केकेआर के युवा फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था, हालांकि आखिरी पलों में उनके चोटिल होने के बाद उनकी जगह टीम में तमिलनाडु के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका मिला. उम्मीद करते हैं वरुण चक्रवर्ती सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे और अगले साल देश के लिए नीली जर्सी में धमाल मचाएंगे.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2020: तमाम दर्द के बावजूद जाते-जाते जीत का राह दे गया ये साल, पढ़े क्रिकेट की सभी बड़ी बातें

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi):

राजस्थान के युवा फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई ने इस साल आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल 2020 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन में पंजाब के लिए 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 31.33 की एवरेज से कुल 12 सफलता प्राप्त की. उम्मीद करते हैं रवि बिश्नोई का शानदार प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट में भी जारी रहेगा और वह जल्द ही देश के लिए भी खेलते हुए नजर आएंगे. बिश्नोई ने आईपीएल में अबतक 12, लिस्ट A क्रिकेट में 8 और T20 क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 20 इनिंग्स में 18 विकेट चटकाए हैं.

शुभमन गिल (Shubman Gill):

मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाने वाले पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें बध चूकी हैं. गिल ने अबतक देश के लिए महज एक टेस्ट मैच खेलते हुए दो पारियों में 80 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए तीन वनडे मैच खेलते हुए तीन पारियों में कुल 33 रन बनाए हैं. उम्मीद करते हैं शुभमन गिल का बल्ला अगले साल भी जमकर चलेगा और वह देश के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2020: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन

यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal):

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज यशसवी जायसवाल ने एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए दो पारियों में 20 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 13 लिस्ट A क्रिकेट मैच खेलते हुए 13 पारियों में 779 और तीन T20 मैच खेलते हुए तीन पारियों में 40 रन बनाए हैं. जायसवाल के बल्लेबाजी प्रतिभा के सभी कायल हैं. उम्मीद करते हैं वो देश के लिए भी जल्द ही खेलते हुए नजर आएंगे.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav):

आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मुंबई के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के 13वें सीजन में 40.00 की एवरेज से कुल 480 रन बनाए. यादव के बल्ले से इस दौरान चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2020: साल 2020 में इन खिलाड़ियों ने जड़े सर्वाधिक शतक, इस लिस्ट में किसी भारतीय का नाम नहीं शामिल

सूर्यकुमार यादव के आईपीएल में इस शानदार प्रदर्शन को देख ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा न हो सका. उम्मीद करते हैं कि यादव अगले साल देश में आयोजित हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया में दस्तक देते हुए धमाकेदार तरीके से अपनी पारी का आगाज करेंगे.

Share Now

\